PHD Sabji wala In Punjab: चार विषयों में मास्टर्स डिग्री, कानून विषय में पीएचडी के बाद कोई भी इंसान खुद को किसी व्हाइट कलर जॉब में देखना चाहेगा, लेकिन बावजूद इसके जब उस जॉब में परिवार का खर्चा निकालना मुश्किल हो जाए, तो फिर इंसान कुछ भी करने का तैयार हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ पंजाब के डॉ. संदीप सिंह के साथ. जानकारी के लिए बता दें कि, 39 साल के डॉ. संदीप सिंह पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में संविदा प्रोफेसर थे. हालांकि, परिस्थितियों के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और पैसे कमाने के लिए सब्जियां बेचना शुरू करना पड़ा.
कौन-कौन सी डिग्री हैं डॉ. संदीप सिंह के पास (PhD Sabziwala And 4 Master Degree Holder)
डॉ. संदीप सिंह 11 वर्षों तक पंजाबी विश्वविद्यालय के कानून (लॉ) विभाग में संविदा प्रोफेसर थे. उन्होंने लॉ में पीएचडी की है, इसके साथ ही पंजाबी, पत्रकारिता और राजनीति विज्ञान सहित चार मास्टर डिग्री हासिल की है और अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि, डॉ. संदीप सिंह ने वेतन कटौती और अनियमित वेतन जैसी बाधाओं का सामना करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने कहा, 'मुझे नौकरी छोड़नी पड़ी, क्योंकि मुझे समय पर वेतन नहीं मिलता था और अक्सर वेतन में कटौती होती थी. मेरे लिए उस नौकरी से गुजारा करना मुश्किल हो गया था, इसलिए मैंने अपने और अपने परिवार के जीवनयापन के लिए सब्जियां बेचना शुरू किया.'
नौकरी छोड़ी, लेकिन अपना जुनून नहीं (Punjab Professor Sandeep Singh Struggle Story)
अपनी सब्जी की गाड़ी और उस पर लगे बोर्ड 'पीएचडी सब्जी वाला' के साथ डॉ. संदीप सिंह रोजाना घर-घर जाकर सब्जियां बेचते हैं. घर-घर सब्जी बेचने वाले डॉ.संदीप सिंह कहते हैं कि, सब्जी बेचकर वह इतना कमा लेते हैं जितना की संविदा प्रोफेसर के रूप में नहीं मिलता था. सब्जी बेचने के बाद वह घर जाते हैं और फिर परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करते हैं. भले ही डॉ. संदीप सिंह ने पढ़ाने से ब्रेक ले लिया है, लेकिन उन्होंने अपना जुनून नहीं छोड़ा है. वह पैसे बचाना चाहते हैं और एक दिन अपना खुद का ट्यूशन सेंटर खोलना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं