विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2019

शख्स ने फिल्मी स्टाइल में चुराई 1300 क्रेडिट कार्ड की जानकारी, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

इस समय डेटा में सेंध लगाना आम बात है, लेकिन जापान में एक क्लर्क ने सिर्फ एक बार देखकर 1,300 से अधिक ग्राहकों के क्रेडिट कार्डो के विवरण याद कर लिए और सारी जानकारियां चुरा लीं.

शख्स ने फिल्मी स्टाइल में चुराई 1300 क्रेडिट कार्ड की जानकारी, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
व्यक्ति ने याद करके 1,300 क्रेडिट कार्डो की जानकारी चुराई.

इस समय डेटा में सेंध लगाना आम बात है, लेकिन जापान में एक क्लर्क ने सिर्फ एक बार देखकर 1,300 से अधिक ग्राहकों के क्रेडिट कार्डो के विवरण याद कर लिए और सारी जानकारियां चुरा लीं. पुलिस के अनुसार, तनीगुची कोट्टो सिटी के एक मॉल में ब्योरा दर्ज करने का पार्ट-टाइम जॉब करता था.

घर से 10 लाख रुपये चुराकर बॉयफ्रेंड के साथ भागी लड़की, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- 'मैं तो...'

जापानटुडे डॉट कॉम की रविवार की रिपोर्ट में कहा गया कि जब भी कोई ग्राहक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करता था, तो संदिग्ध कथित तौर पर उनकी खरीद की प्रक्रिया के दौरान उनका 16 अंकों का नंबर, नाम, एक्सपायरी डेट और सुरक्षा कोड याद कर लेता था.

गाड़ी के नीचे आ गया था बिल्ली का बच्चा, दौड़ते हुए पहुंचा शख्स और... देखें VIDEO

कोट्टो सिटी के मॉल में काम करने वाले 34 वर्षीय क्लर्क पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर ग्राहकों के 16 अंकों के क्रेडिट कार्डस की जानकारियों को याद किया और फिर उससे ऑनलाइन खरीदारी की.

चलती कार से गिर गई 1 साल की बच्ची, फिर हुआ कुछ ऐसा... CCTV में कैद हुआ हादसा

एएनएन न्यूज के अनुसार, हालांकि भले ही आरोपी की स्मृति-क्षमता का स्तर शरलॉक होम्स के स्तर का था, लेकिन उसने क्रेडिट कार्ड्स की जानकारियों का इस्तेमाल करके 270,000 येन (लगभग 2,500 डॉलर) मूल्य के दो बैग खरीदे, जिसके लिए उसने मेल पर अपना पता सार्वजनिक किया. शिकायत के बाद पुलिस सीधे वहां गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को एक नोटबुक मिली है, जिसमें उसने कई लोगों के नाम और उनसे जुड़ी जानकारियां लिखी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com