विज्ञापन

ईंट-सीमेंट से बना डाला AC को फेल करने वाला कूलर, देख लोग बोले- ये कूलिंग नहीं भयंकर कूलिंग करता होगा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ईंट और सीमेंट से कूलर बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है.

ईंट-सीमेंट से बना डाला AC को फेल करने वाला कूलर, देख लोग बोले- ये कूलिंग नहीं भयंकर कूलिंग करता होगा
ईंट- सीमेंट से बना कूलर, देसी जुगाड़ को देख आप भी कलाकारी को करेंगे...शत्-शत् नमन

Cooler Made Of Brick And Cement: चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है और मई-जून-जुलाई के महीने में गर्मियां अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है. ऐसे में गर्मियों से राहत पाने के लिए लोगों ने एयर कंडीशनर (AC) चलाना शुरू कर दिया है. वहीं जो लोग AC अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं, वह कूलर से काम चला रहे हैं. वहीं आपने लोहे के कूलर तो खूब देखें होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ईंट और सीमेंट का कूलर देखा है? दरअसल, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या जुगाड़ है.

तगड़ा देसी जुगाड़ (Jugaad video viral)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि ईंटों के बने घर में ईंट और सीमेंट का एक कूलर बना दिया गया है, जो चल भी रहा है और उस कूलर में वही घास का इस्तेमाल किया गया है, जो आम लोहे के कूलर में की जाती है. यही नहीं कूलर में पानी भरने के लिए एक पाइप भी लगाया गया है.

यहां देखें वीडियो

गायों के लिए बनाना कूलर (Man made a cooler)

सबसे खास बात ये है कि जिस शख्स ने इस कूलर को तैयार किया है. वह दरअसल, खुद के लिए नहीं बल्कि अपनी गाय और भैंसों के लिए किया है. ये तो हम सभी जानते हैं कि हमारे साथ-साथ, जानवरों को भी काफी गर्मी लगती है. ऐसे में अगर आप जानवर पालते हैं, तो गर्मियों में उनका भी ध्यान रखना जरूरी है. बता दें कि, ईंट और सीमेंट से तैयार किया गया है ये कूलर मार्केट में मिलने वाले लोहे के कूलर से काफी मजबूत दिख रहा है.

लोग बोले- कमाल का है देसी जुगाड़ (cement cooler made better than AC)

ईंट और सीमेंट से बना कूलर सोशल मीडिया पर पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इसी के साथ लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या देसी जुगाड़ है.' एक यूजर ने लिखा, 'ये कूलर तो सदियों तक चलेगा', एक अन्य ने लिखा, कूलर का ऐसा जुगाड़ कहीं नहीं देखा. अब बार- बार कूलर खरीदने की झंझट नही होगी'. ईट और सीमेंट से बने इस कूलर की वीडियो को shispal_sahu के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिसमें अक्सर जुगाड़ वाली वीडियो शेयर की जाती है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com