विज्ञापन

स्टील से बनी एक बड़ी बॉल ने की ताइवान की सबसे ऊंची इमारत की रक्षा, भूकंप नहीं पहुंचा सका कोई नुकसान

इमारत में ये पेंडुलम 87 वें से 92 वे फ्लोर के बीच लगा है. जो जमीन से हजार फीट की ऊंचाई पर है. ये ट्यून्ड मास डेंपर करीब 660 मीट्रिक टन भारी है.

स्टील से बनी एक बड़ी बॉल ने की ताइवान की सबसे ऊंची इमारत की रक्षा, भूकंप नहीं पहुंचा सका कोई नुकसान
स्टील से बनी एक बॉल ने की ताइवान की सबसे ऊंची इमारत की रक्षा

ताइवान (Taiwan),में हाल ही में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस हुए, जिसकी वजह से इमारतों को भारी नुकसान हुआ. लेकिन एक स्कायस्क्रेपर (Skyscraper) को 7.4 तीव्रता का भूकंप भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सका. इस इमारत का नाम है ताइपे 101. सीएनएन के मुताबिक भूकंप में भी बुलंद खड़ी रहने वाली इस इमारत की इनोवेटिव डिजाइन को इसकी मजबूती की वजह माना जा रहा है. इस डिजाइन में एक एक बड़ा सा पेंडुलम भी शामिल है. जो भूकंप के शॉक को एब्जॉर्ब करने में मददगार है. इमारत में ये पेंडुलम 87 वें से 92 वे फ्लोर के बीच लगा है. जो जमीन से हजार फीट की ऊंचाई पर है. ये ट्यून्ड मास डेंपर करीब 660 मीट्रिक टन भारी है. न्यूज आउटलेट के मुताबिक भूकंप या तेज हवा चलने पर बिल्डिंग के मूवमेंट को ये डेंपर काउंटरएक्ट करता है और उनके असर को कम करता है.

क्या होता है ट्यून्ड मास डेंपर?

इसे विंड डंपिंग बॉल भी कहते हैं. जो ऊंची इमारतों में इसलिए लगाई जाती है ताकि तेज हवा आने पर बिल्डिंग पर होने वाले असर को कम किया जा सके. ये ऊंची इमारतों में रहना भी आसान बनाता है. कई इमारतों में इन्हें इस तरह लगाया जाता है कि ये बाहर दिखाई न दे. लेकिन ताईपे 101 में लगा डेंपर बिल्डिंग पर पड़ने वाले प्रभाव को रोकने में सक्षम होने के साथ साथ उसकी खूबसूरती भी बढ़ाता है. जिसकी वजह से यहां आने वाले सैलानी भी इस सिस्टम को आसानी से समझ सकते हैं.

किस तरह करता है काम?

ताइपे 101 वेबसाइट के मुताबिक भूकंप, आंधी या ऐसी कोई कुदरती आपदा आने पर ये गोलाकार डेंपर आगे से पीछे की तरफ हिलने लगता है. और, इस तरह तेज हवा या भूकंप के असर को काफी हद तक एब्जॉर्ब कर लेता है. डेंपर के इंजीनियर्स का दावा है कि ये डेंपर बिल्डिंग के मूवमेंट को चालीस प्रतिशत तक कम कर देता है. जिसकी वजह से इसके अंदर रहने वालों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. एक क्लोस्ड सर्किट कैमरा में भी नजर आ रहा है कि भूकंप के दौरान ताइपे की इस ऊंची इमारत में मूवमेंट कम है जबकि पास ही एक बिल्डिंग भूकंप की वजह से जबरदस्त तरीके से थरथरा रही है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इंडियन इंग्लिश सुन हक्की-बक्की रह गई अमेरिकन युवती, बोलीं- हमारी तो डिक्शनरी में ही नहीं ये शब्द
स्टील से बनी एक बड़ी बॉल ने की ताइवान की सबसे ऊंची इमारत की रक्षा, भूकंप नहीं पहुंचा सका कोई नुकसान
बाथरूम में सांपों की खूनी लड़ाई ने मचा दिया कोहराम, चूहों के बच्चों की लाशों के बीच एक सांप को निगल कर फुफकार मार था कोबरा
Next Article
बाथरूम में सांपों की खूनी लड़ाई ने मचा दिया कोहराम, चूहों के बच्चों की लाशों के बीच एक सांप को निगल कर फुफकार मार था कोबरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com