तोता एक ऐसा पक्षी है, जो अपनी चंचलता और इंसानों की नकल उतारने की वजह से लोगों का पसंदीदा है. अक्सर सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें तोते इंसानों की आवाज़ की नकल उतारते हुए नज़र आते हैं. कई बार तो वो बिलकुल इंसानों की तरह ही बात करते दिखते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि उनके अंदर नकल उतारने से भी कहीं ज्यादा क्षमताएं होती हैं. इस वीडियो में तोते का एक नया टैलेंट भी देखने को मिला और वो है दांत निकालना!
चीन के फोशान में फिल्माए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक तोते को एक छोटे बच्चे ने पकड़ा हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही लड़का अपना मुंह खोलता है, तोता उसके करीब आता है और उसके हिलते दांत को अपनी चोंच से निकाल लेता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. फिर पक्षी उस सड़े हुए दांत को पास के दूसरे शख्स के हाथ में दे देता है और अपना अनोखा काम पूरा कर लेता है.
हालांकि यह कई लोगों को असामान्य लग सकता है, वास्तव में, यह तोते की एक वास्तविक और आश्चर्यजनक क्षमता है. कुछ क्षेत्रों में, तोतों को उनकी मजबूत चोंच और उल्लेखनीय निपुणता के कारण बच्चे के दांत निकालने में मदद करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.
देखें Video:
A parrot can be a dentist? On May 5, a deciduous tooth of a boy in China's Zhejiang province was pulled out by his pet parrot in just one second! #pets #fun pic.twitter.com/SaVlYhHUuP
— Discover GuangZhou (@Discover_GZ) May 7, 2024
हालांकि यह अजीब लग सकता है, तोते एकमात्र ऐसे प्राणी नहीं हैं जो अपनी दंत स्वच्छता बनाए रखने के लिए पक्षियों का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं. जंगल में, मिस्र के प्लोवर जैसे पक्षी मगरमच्छ और घड़ियाल सहित बहुत बड़े जानवरों के दांत साफ करने के लिए जाने जाते हैं. सरीसृपों के साथ सहजीवी संबंध रखने वाले ये पक्षी भोजन के कणों और बैक्टीरिया को हटाने के लिए उनके मुंह में प्रवेश करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनके दांत साफ और संक्रमण से मुक्त रहें. मगरमच्छ, विशेष रूप से मिस्र की नील नदी में रहने वाले मगरमच्छ, अपने मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए इन छोटे पक्षियों पर निर्भर रहने के लिए जाने जाते हैं.
शिकागो एक्सोटिक्स एनिमल हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के अनुसार, मानव लार में रोगजनक होते हैं जो पक्षियों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. ये रोगजनक पक्षियों के लिए जहरीले हो सकते हैं, इसलिए यह दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि लोग पक्षियों को अपने मुंह या नाक के पास अपनी चोंच रखने की अनुमति देने से बचें.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं