विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

पारले-जी के पैकेट पर छोटी बच्ची की जगह अब नज़र आ रही इस इंफ्लुएंसर की फोटो, जानिए क्या है वजह

ये मजेदार पोस्ट कंटेंट क्रिएटर ज़ेरवान जे बन्शाह (Content Creator Zervaan J Bunshah') के वायरल वीडियो (Viral Video) के जवाब में थी जहां उन्होंने अपने फॉलोअर्स से एक मजेदार सवाल पूछा था.

पारले-जी के पैकेट पर छोटी बच्ची की जगह अब नज़र आ रही इस इंफ्लुएंसर की फोटो, जानिए क्या है वजह
पारले-जी के पैकेट पर छोटी बच्ची की जगह अब नज़र आ रही इस इंफ्लुएंसर की फोटो

बिस्किट निर्माता पारले (Biscuit manufacturer Parle) ने इंटरनेट यूजर्स को उस समय हैरान कर दिया जब उसने अपने पैकेट के कवर पर पारले-जी गर्ल (Parle-G Girl) के बजाय एक इंफ्लुएंसर की फोटो लगा दी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें पारले-जी गर्ल के बजाय एक इंफ्लुएंसर की फोटो लगा दी गई. ये मजेदार पोस्ट कंटेंट क्रिएटर ज़ेरवान जे बन्शाह (Content Creator Zervaan J Bunshah') के वायरल वीडियो (Viral Video) के जवाब में थी जहां उन्होंने अपने फॉलोअर्स से एक मजेदार सवाल पूछा था. उन्होंने एक वीडियो में पूछा, "अगर आप पारले के मालिक से मिलते हैं, तो क्या आप उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी कहकर बुलाते हैं?" क्लिप में, बुनशान अपने चेहरे पर भ्रमित भाव के साथ एक कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में अनिल कपूर की फिल्म 'राम लखन' का 'ऐ जी ओ जी' ट्रैक बज रहा है.

तीन दिन पहले शेयर किया गया यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर्स से हंसाने वाली प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो ने पारले-जी का भी ध्यान खींचा और बिस्किट निर्माता एक मजाकिया कमेंट के साथ इस मज़े में शामिल हो गया. आधिकारिक पारले-जी अकाउंट ने कमेंट किया, "बुनशाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं."

बाद में, पारले-जी ने बिस्किट रैपर पर बच्ची के बजाय बुनशाह की मुस्कुराती हुई फोटो भी लगा दी. कैप्शन में लिखा है, "जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं. क्या कहते हैं @bunshah जी."

इस भाव से प्रसन्न होकर, बुन्शाह ने पोस्ट का जवाब देते हुए बताया कि बचपन में उन्हें पारले-जी बिस्कुट कितना पसंद था. उन्होंने लिखा, “वास्तव में ऋतुओं की शुभकामनाएं. किसी भी ट्रिप, पार्टी, मीटिंग, के बाद पारले जी हमेशा मेरा पोषण होगा, फैंसी केक में भी सामग्री रहती है! बचपन में मैंने यह सोचकर बिस्कुट खाया था कि मैं होशियार हो जाऊँगा. उसमें तो कल्टी दिया तुम लोगों ने.'' 

इंटरनेट यूजर्स भी इस हृदयस्पर्शी भाव से प्रसन्न हुए और कई लोगों ने कंटेंट क्रिएटर को लकी बताया. एक यूजर ने लिखा, ''वाह, यह एक अद्भुत भाव है.'' दूसरे ने लिखा, ''यह बिल्कुल रचनात्मक नहीं है.'' तीसरे ने कहा, ''कितना सम्मान है.'' चौथे ने कहा, ''अब हम अपने पारले जी बिस्किट के हर पैकेट पर @bunshah की तस्वीर चाहते हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डोरस्टॉप समझ उपयोग करती रही थी महिला, पत्थर निकला कुबेर का खजाना, कीमत 9 करोड़ रुपये
पारले-जी के पैकेट पर छोटी बच्ची की जगह अब नज़र आ रही इस इंफ्लुएंसर की फोटो, जानिए क्या है वजह
एफिल टावर पर शख्स ने बनाया ऐसा वीडियो, देख लोग बोले- एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए
Next Article
एफिल टावर पर शख्स ने बनाया ऐसा वीडियो, देख लोग बोले- एक दम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com