विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2011

प्रियजनों की तस्वीर देखने से 44 फीसदी पीड़ा होती है कम

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि रोमांटिक साथी की तस्वीर दर्द प्रभावित मस्तिष्क के क्षेत्र में उसी प्रकार गतिविधि कम कर देती है जैसे पैरासिटामोल या कोकीन जैसा मादक पदार्थ करता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: वैज्ञानिकों का कहना है कि दर्द से पीड़ित व्यक्ति यदि अपने प्रियजनों की तस्वीरें देखे तो उसकी पीड़ा 44 प्रतिशत तक कम हो सकती है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि रोमांटिक साथी की तस्वीर दर्द प्रभावित मस्तिष्क के क्षेत्र में उसी प्रकार गतिविधि कम कर देती है जैसे पैरासिटामोल या कोकीन जैसा मादक पदार्थ करता है। डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने इस अनुसंधान के लिए प्रेमी जोड़ों को चुना। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें इस बात के सीधे प्रमाण मिले कि भावनात्मक संबंध सीधे तौर पर दर्द शामक से है। इस अनुसंधान में हिस्सा लेने वाले छात्रों के मस्तिष्क का उस समय एमआरआई स्कैन किया गया जब उन्हें उनके साथियों की तस्वीरों पर ध्यान केंद्रित करने को कहकर उनकी त्वचा पर विभिन्न स्तर के गर्म दर्द दिए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियजन, तस्वीर, पीड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com