विज्ञापन
Story ProgressBack

पाकिस्तानी शख्स पर पालतू चीते ने किया अटैक, दहाड़ते हुए मारा पंजा, यूजर्स बोले- तुम इसी के लायक हो...

नौमान हसन के पास पालतू जानवर के रूप में कई जंगली जानवर हैं, जिनमें बाघ, सांप और एक मगरमच्छ भी शामिल हैं.

Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी शख्स पर पालतू चीते ने किया अटैक, दहाड़ते हुए मारा पंजा, यूजर्स बोले- तुम इसी के लायक हो...
पाकिस्तानी शख्स पर पालतू चीते ने किया अटैक

एक पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर (Pakistani Content Creator) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद उसे ऑनलाइन यूजर्स से आलोचना मिल रही है. वीडियो में उसका पालतू चीता (Cheetah) उस पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. नौमान हसन के पास पालतू जानवर के रूप में कई जंगली जानवर हैं, जिनमें बाघ, सांप और एक मगरमच्छ भी शामिल हैं. नए वीडियो में नौमान को एक शख्स के साथ सोफे पर बैठे देखा गया, जबकि चीता उसके बगल में बैठा था. जैसे ही नौमान ने चीते को अपने सिर पर सहलाना शुरू किया, उसने अचानक उसपर हमला कर उसे खरोंच दिया, जिससे वह दूर हटा गया.

देखें Video:

नौमान की पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "चीता का हमला." नौमान को अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा जंगली जानवरों को पालने के लिए निंदा की जाती है, जिसके बारे में लोग दावा करते हैं कि यह "क्रूरता" है. एक यूजर ने भी इस वीडियो के जवाब में कुछ इसी तरह की बात कही. “इस खूबसूरत जानवर के लिए बहुत क्रूरता. यह अपने प्राकृतिक वातावरण में होना चाहिए. बहुत ज्यादा क्रूर.”

कई अन्य लोगों ने भी कहा कि जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में रहना चाहिए. एक ने कमेंट में लिखा, “उन्हें इन जानवरों को बंद रखने की अनुमति क्यों है? वे हमले के पात्र हैं.'  ज्यादातर यूजर्स भड़के हुए थे, “दुनिया में सबसे सस्ते लोग वे हैं जो वन्यजीवों को घर में पालतू जानवर के रूप में रखते हैं. पैसे से वर्ग या नैतिकता नहीं खरीदी जा सकती.”

नौमान अक्सर अपने पालतू बाघ की विशेषता वाले वीडियो भी पोस्ट करते हैं. पिछले साल, नौमान ने एक छोटे लड़के का जंजीर में बंधे बाघ के साथ चलने का वीडियो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया था. नौमान ने लड़के की पहचान नहीं बताई, लेकिन दर्शकों ने अनुमान लगाया कि बच्चा उसका भतीजा हो सकता है.

नौमान हसन के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 9.35 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
पाकिस्तानी शख्स पर पालतू चीते ने किया अटैक, दहाड़ते हुए मारा पंजा, यूजर्स बोले- तुम इसी के लायक हो...
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;