India Pakistan Border viral video: भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर की जब भी बात होती है, तब झगड़े, लड़ाई से लेकर तनातनी की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन बावजूद इसके कई बार भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तमाम तल्खी के बीच दोनों मुल्कों के आम लोग आपस में प्यार और मोहब्बत से मिलते नजर आते रहे हैं, ऐसी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर अक्सर वायरल होती रहती हैं. अक्सर बॉर्डर पर रहने वाले नागरिक अमन और शांति का सबूत देते ऐसे तरीके आजमाते नजर आते हैं, जो लोगों के दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर लोग जमकर अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं.
बॉर्डर पार 'पड़ोसियों' से बात करने का तरीका (9 ways to communicate with indians on border)
दरअसल, इन दिनों एक पाकिस्तानी डॉक्टर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि बॉर्डर के दूसरी ओर पड़ोसियों से, यानी भारतीयों से बातें कैसे की जाएं. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में मरियम फातिमा नाम की पाकिस्तान की एक डॉक्टर शांति को प्रमोट करने का तरीका बता रही हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में बकायदा इसकी पूरी झलक दिखाई गई है. वीडियो में मरियम ऐसे 9 तरीके बता रही हैं, जिनकी मदद से बॉर्डर पार रह रहे भारतीय लोगों से बात की जा सकती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डॉक्टर मरियम फातिमा ने अपने अकाउंट से शेयर किया है.
यहां देखें वीडियो
पाकिस्तानी डॉक्टर ने बताए ये 9 तरीके
- 'नदी के पार होते हुए भी उन्हें हाथ बढ़ाएं और कहें- इधर भी आ जाओ.'
- उन्हें विश्वास दिलाएं कि हम उन्हें पकड़ लेंगे.
- 'हैलो कहते हुए हाथ हिलाएं.'
- 'हवा में हाथों से उनके लिए दिल बनाएं.'
- 'बार- बार जोर से उन्हें बुलाएं और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार करें.'
- उनसे नदी के आर-पार से क्रिकेट खेलने का न्यौता दें.
- 'उन्हें बताएं कि हमें आपके सिंगर सिद्धू मूसेवाला कितना पसंद था.'
- 'उनसे कहें- ऊंचा बोलो.'
- 'ऊंगलियों से इशारों में उन्हें अपना फोन नंबर दें.'
लोगों ने बांधे तारीफों के पुल (pakistan doctor emotional video)
वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्यार लुटाते हुए इन 9 तरीकों की तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को doctorzblog101 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 38 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'लोग तो एक दूसरे को प्यार करते हैं, लेकिन राजनेता ही असली मुजरिम हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह कितना मजेदार और प्यारा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर आप भारतीय से मिलना चाहते हो तो दुबई आ जाओ. वो सबसे अच्छे लोग होते हैं. पाकिस्तानी होते हुए मैं कह सकती हूं कि मेरे इंडियन दोस्त यहां बहुत अच्छे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं