शादी कार्ड है या एग्जाम पेपर

Byline - Shalini Sengar

आंध्र प्रदेश की टीचर ने छपवाया शादी का अनोखा इंविटेशन कार्ड, मेहमानों से पूछ गए हैं अजब-गजब सवाल

Image Credit-Pexels

पश्चिमी गोदावरी जिले की एक टीचर प्रत्यूषा...विशाखा के पेडा इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं 

Image Credit-Instagram

अपनी शादी के लिए उन्होंने क्वेश्चन पेपर जैसा इंवीटेशन कार्ड छपवाया है. उनकी शादी विशाखापतट्टनम के फणींद्र से हो रही है

Image Credit-Instagram

शादी कार्ड में सवालों के मल्टीपल आंसर भी दिए गए हैं. इसमें ट्रू और फाल्स क्वेश्चन भी हैं. उनके कार्ड ने रिश्तेदारों को थोड़ा चौंका दिया है

Image Credit-Instagram

इस कार्ड में मुख्य रूप से 8 सवाल पूछे गए हैं. इसमें दूल्हे की फोटो के साथ पहले इस व्यक्ति को याद करो लिखा हुआ है

Video Credit-Instagram/@Incognito_qfs

कार्ड में जवाब के विकल्प भी मौजूद हैं. कार्ड शादी की तारीख, समय, स्थल और डिनर से संबंधित सवालों से भरा हुआ है

Image Credit-Unsplash

पहले सवाल में उन्होंने दूल्हे की तस्वीर देकर पूछा है कि इस शख्स को पहचानें

Image Credit-Pexels

दूसरे सवाल में दुल्हन का नाम (करेक्ट स्पेलिंग) के साथ पूछा गया है

Image Credit-Pexels

तीसरे और चौथे सवाल में दूल्हे के माता-पिता और दुल्हन के माता-पिता के नाम पूछे गए हैं

Video Credit-Instagram/@Incognito_qfs

पांचवें सवाल में विकल्पों के अंतर्गत शादी की तारीख और समय का विवरण दिया गया है

Image Credit-Unsplash

सातवें सवाल में वेन्यू की डिटेल और अंत में रात्रिभोज के बारे में एक सवाल पूछा गया है

Image Credit-Unsplash

और देखें

सड़क पर सांड का तांडव

Ola से धोखा खाये शख्स ने गाए बेवफाई के गाने

ऐसी भी क्या मजबूरी

मछली पकड़ने वाले जाल में फंसकर तड़प उठा कछुआ

Click Here