हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात (Mehwish Hayat) ने ऐसा ट्वीट किया, जिसके लिए पाकिस्तान सरकार की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. महविश हयात ने पाकिस्तान में सार्वजनिक स्थलों पर सुविधाओं की कमी और गंदगी को लेकर एक ट्वीट किया. महविश कराची के एयरपोर्ट पर एक बाथरूम में पहुंची तो सामना कॉकरोच से हुआ. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात ने ट्वीट कर लिखा, ''घिनौना, कराची एयरपोर्ट पर लेडीज टॉयलेट का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण रहा. बहुत गंदा और बदबूदार था. मुझे वहां कॉकरोच भी दिखे. यह केवल गंदगी का मामला नहीं है. ये उन लोगों की भी पहली धारणा है, जो यहां आते हैं. ये सबसे बुनियादी सुविधाएं हैं, हमें अपनी गंदगी साफ करनी चाहिए...''
Disgusting! Had misfortune to use the ladies room at Khi Airport - dirty and stinking. Even saw cockroaches. Not only is it unhygienic but is this the first impression we want to give to people arriving here? These are the most basic amenities - let's clean up our act
— Mehwish Hayat TI (@MehwishHayat) January 24, 2020
उन्होंने ये ट्वीट 24 जनवरी को किया था, जिसको 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और करीब हजार रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. आपको बता दें कि महविश हयात पहली महिला नहीं हैं जिन्होंने इस समस्या को उजागर किया हो. उनसे पहले भी कई लोग ऐसी शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई असर सरकार या स्थानीय प्रशासन पर नहीं पड़ा.
अमेरिका ने पाकिस्तान को याद दिलाया, FATF के दायित्वों को पूरा न करना उसके लिए होगा विनाशकारी
आपको बता दें कि महविश हयात (Mehwish Hayat) काफी चर्चा में रहती हैं, पिछले साल डांस और ड्रेस की वजह से उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. अमेरिका में एक अवॉर्ड फंक्शन में महविश ने डांस पेश किया था. जिसमें वो अत्याधुनिक ड्रेस में डांस करतीं नजर आईं. लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी और उनके डांस को बेहूदा करार दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं