विज्ञापन
This Article is From May 27, 2019

पाकिस्तान में लोगों ने तोड़ दिया ऐतिहासिक 'गुरु नानक महल' का हिस्सा, बेच दिए खिड़की और दरवाजे

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में कुछ स्थानीय लोगों ने औकाफ विभाग के अधिकारियों की कथित मौन सहमति से सदियों पुराने ‘गुरु नानक महल’ का एक बड़ा हिस्सा तोड़ दिया और उसकी कीमती खिड़कियां एवं दरवाजे बेच दिए.

पाकिस्तान में लोगों ने तोड़ दिया ऐतिहासिक 'गुरु नानक महल' का हिस्सा, बेच दिए खिड़की और दरवाजे
पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक ‘गुरु नानक महल’ में तोड़ फोड़, कीमती सामान बेचा गया.

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में कुछ स्थानीय लोगों ने औकाफ विभाग के अधिकारियों की कथित मौन सहमति से सदियों पुराने ‘गुरु नानक महल' का एक बड़ा हिस्सा तोड़ दिया और उसकी कीमती खिड़कियां एवं दरवाजे बेच दिए. 'डॉन' समाचार पत्र की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार इस चार मंजिला इमारत की दीवारों पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के अलावा हिंदू शासकों और राजकुमारों की तस्वीरें थीं. 

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण ने पाकिस्तान में मचाई सनसनी, 'अभिनंदन' को समझ लिया विंग कमांडर अभिनंदन, देखें VIDEO

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि 'बाबा गुरु नानक महल' चार सदी पहले बनाया गया था और इसमें भारत समेत दुनियाभर से सिख आया करते हैं. इसमें बताया गया है कि प्रांतीय राजधानी लाहौर से करीब 100 किलोमीटर दूर नारोवाल शहर में बने इस महल में 16 कमरे थे और हर कमरे में कम से कम तीन नाजुक दरवाजे और कम से कम चार रोशनदान थे.

पाकिस्तान में शख्स ने गाय को बिठाया बाइक पर, ऐसे फर्राटेदार दौड़ाई गाड़ी, देखें VIDEO

 
रिपोर्ट में बताया गया है कि औकाफ विभाग के अधिकारियों की कथित मौन सहमति से स्थानीय लोगों के एक समूह ने महल को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया और उसकी कीमती खिड़कियां, दरवाजे और रोशनदान भी बेच दिए. प्राधिकारियों को इस महल के 'मालिक' के बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्थानीय निवासी मोहम्मद असलम ने कहा, 'इस पुरानी इमारत को बाबा गुरु नानक महल कहा जाता है और हमने उसे महलां नाम दिया है. भारत समेत दुनियाभर से सिख यहां आया करते थे.'

BF ने नहीं दिलाया स्मार्टफोन तो गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क जड़े 52 बार थप्पड़, जमकर काटा बवाल, देखें VIDEO

एक अन्य स्थानीय निवासी मोहम्मद अशरफ ने कहा, 'औकाफ विभाग को इस बारे में बताया गया कि कुछ प्रभावशाली लोग इमारत में तोड़ फोड़ कर रहे हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई यहां पहुंचा.' अशरफ ने कहा, 'प्रभावशाली लोगों ने औकाफ विभाग की मौन सहमति से इमारत को ध्वस्त कर दिया और उसकी कीमती खिड़कियां, दरवाजे, रोशनदान और लकड़ी बेच दीं.'

नरेंद्र मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद मुस्लिम परिवार में हुआ बेटे का जन्म, मां ने नाम रखा नरेंद्र दामोदर दास मोदी

समाचार पत्र ने कहा कि उसने इवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के उपायुक्त से लेकर इमारत में रहने वाले परिवार तक कई लोगों से बात करने की कोशिश की ताकि यह पता लगाया जा सके कि इमारत की कानूनी स्थिति क्या है, इसका मालिक कौन है और कौन सी सरकारी एजेंसी इसका रिकॉर्ड रखती है, लेकिन समाचार पत्र को कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

नरोवाल के उपायुक्त वहीद असगर ने कहा, 'राजस्व रिकॉर्ड में इस इमारत का कोई जिक्र नहीं है। यह इमारत ऐतिहासिक प्रतीत होती है और हम नगरपालिका समिति के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं.' ईटीपीबी सियालकोट क्षेत्र के 'रेंट कलेक्टर' राणा वहीद ने कहा, 'हमारी टीम गुरु नानक महल बाटनवाला के संबंध में जांच कर रही हे. यह संपत्ति ईटीपीबी की है तो इसमें तोड़ फोड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इलाके के लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com