विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

ऐसी लाइफ जीती है ये पाकिस्तानी पत्नी, नहाने में ही खर्च कर देती है करोड़ों रुपये

कमालिया अपनी लाइफस्टाइल के चलते चर्चा में हैं. 39 वर्षीय कमालिया की लाइफस्टाइल औरों से बिलकुल अलग है. शादी से पहले उनका नाम नतालिया शमरेनकोवा था.

ऐसी लाइफ जीती है ये पाकिस्तानी पत्नी, नहाने में ही खर्च कर देती है करोड़ों रुपये
पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति मोहम्मद जहूर की पत्नी कमालिया जहूर काफी चर्चा में हैं.
नई दिल्ली: ये खूबसूरत महिला जिसका नाम कमालिया जहूर है. ये आज कल काफी चर्चाओं में हैं. इनके पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति हैं. जिनका नाम मोहम्मद जहूर है. कमालिया अपनी लाइफस्टाइल के चलते चर्चा में हैं. 39 वर्षीय कमालिया की लाइफस्टाइल औरों से बिलकुल अलग है. शादी से पहले उनका नाम नतालिया शमरेनकोवा था. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर कमालिया रख लिया. वह मॉडलिंग और सिंगिंग भी करती हैं. उनका जन्म यूक्रेन और रूस में रही हैं. 

क्रिकेट के इतिहास का सबसे खतरनाक कैच, जिसको देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे
 
kamaliya zahoor

नहाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपये
dailymail की खबर के मुताबिक, वो नहाने में करोड़ों रुपये खर्च कर देती हैं. आपको यकीन नहीं होगा कि उन्हें शैम्पेन से नहाने का शौक है. शैम्पेन से नहाने के लिए वो पानी की तरह पैसे लुटा देती हैं. वो रोज 5 हजार रुपये की शैम्पेन की कई बॉटल्स नहाने के लिए खरीदती हैं. 

बच्चे ने गाना गाकर मांगी टीचर से छुट्टी, वीडियो देख आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे
 
kamaliya zahoor

पर्सनल जेट से लेकर हैं 10 घर
इस कपल के 10 घर हैं. उनके पास प्राइवेट जेट और 5 मिलियन यूरो का यार्ट भी है. 60 हजार यूरो (46 लाख रुपये से ज्यादा) की शॉपिंग साल भर में कर लेती हैं. कमालिया हीरे जड़ी हुई घड़ियां पहनती है जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा है. उनके एक चश्मे की कीमत 4 लाख रुपए है.

पाकिस्तान के कप्तान हुए इस तरह आउट तो लोग बोले- 'हर कोई धोनी नहीं होता'
 
kamaliya zahoor

कमालिया और मोहम्मद जहूर की जुड़वा बेटियां हैं. जिनका नाम अराबेला और मीराबेला. कमालिया के घर 22 सर्वेंट हैं. जो घर की देख-भाल करते हैं. जिनकी साल की सैलरी 1.94 करोड़ रुपए है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com