Pak Vs SA 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट (Pak Vs SA 1st Test) मुकाबला कराची (Karachi Test) में खेला गया था. दूसरा दिन पाकिस्तान के नाम रहा, फवाद आलम (Fawad Alam) ने शतक जड़ा और फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने 64 और अजहर अली (Azhar Ali) ने 51 रन बनाए. दूसरे दिन के खत्म होने तक पाकिस्तान 8 विकेट खोकर 308 रन बना चुका था. फवाद आलम (Fawad Alam) ने 254 गेंद पर 109 रन बनाए. उन्होंने छक्का जड़कर शतक जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
पाकिस्तान क्रिकेट ने एक मिनट और 39 सेकंड का वीडियो शेयर किया है. जहां फवाद आलम की पारी को दिखाया है. फवाद आलम उस वक्त क्रीज पर उतरे जब पाकिस्तान चार विकेट गंवा चुका था. उसके बाद फवाद ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 9 चौके और दो छक्के जड़े. उनकी पारी को खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें Video:
Jan 2007 - Fawad Alam's first First-class match at the NSK: 110 runs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 27, 2021
Jan 2021 - Fawad Alam's first Test match at the NSK: 109 runs#PAKvSA #HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen @iamfawadalam25 pic.twitter.com/ll659BcZ7y
पहले दिन पाकिस्तान के 4 विकेट गिर गए थे. दूसरे दिन पाकिस्तान ने शानदार परफॉर्म किया. 27 रन पर चार विकेट गिरने के बाद अजर अली और फवाद आलम ने शानदार बल्लेबाजी की. उसके बाद मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ ने अच्छी बल्लेबाजी की.
कगीसो रबाडा, एन्रिच नोर्खिया, लुंगी एंगुडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट मिले. पाकिस्तान फिलहाल 88 रन से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं