विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

PAK vs BAN: मैच के बीच में ही कट गई लाइट, अंधेरा देख लोगों ने कहा- करवा ली न किरकिरी!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा. बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई.

PAK vs BAN: मैच के बीच में ही कट गई लाइट, अंधेरा देख लोगों ने कहा- करवा ली न किरकिरी!

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें लाहौर में एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. ये एक महामुकाबला है. देखा जाए तो एशिया कप के कई मैच बारिश के कारण बाधित रहा है. ऐसे में एक और मामला सामने आया हो जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर में मैच के दौरान बिजली संकट देखने को मिला. स्टेडियम की लाइट बंद हो गई, जिसके कारण स्टेडियम के अंदर अंधेरा छा गया. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ट्रोल करने लगे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा. बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे तब गद्दाफी स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई.

बत्ती गुल होने के असल कारण का पता नहीं पल पाया लेकिन लगभग 20 मिनट तक फ्लाडलाइट बंद रही. इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमाम उल हक और फखर जमां को अंपायरों से बात करते हुए देखा गया. फ्लाडलाइट दोबारा जलने पर खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे और मुकाबले को आगे बढ़ाया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: