विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2019

पाक पीएम के सहायक ने सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान खान तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ यूं उड़ाया मजाक

उन्होनें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने पाक पीएम की जगह भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फोटो लगाई जबकि कैप्शन में लिखा 'पीएम इमरान खान 1969'

पाक पीएम के सहायक ने सचिन तेंदुलकर को बताया इमरान खान तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ यूं उड़ाया मजाक
पाक पीएम के सहयोगी को सचिन तेंदुलकर की फोटो साझा करना पड़ा महंगा
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विशेष सहायक नईम-उल-हक को उनके एक ट्विटर पोस्ट के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उन्होनें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को लेकर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने पाक पीएम (Imran Khan) की जगह भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की फोटो लगाई जबकि कैप्शन में लिखा 'पीएम इमरान खान 1969'. इस फोटो के शेयर होते ही दुनिया भर से ट्विटर यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे. लोग अलग-अलग हस्तियों की फोटो लगाकर उसे दूसरा शख्स बताने लगे.

एक युवक ने तो जाकिर नाईक की फोटो ट्वीट कर उसे सकलेन मुश्‍ताक बताया तो वहीं एक ने असदुद्दीन ओवैसी की फोटो को ट्वीट कर लिखा कि यह पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर हैं.

वहीं, एक ट्विटर यूजर ने पाकिस्तानी फैन की फोटो को ट्वीट कर लिखा कि यह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हर्शल गिब्स हैं.

इसी तरह एक अन्य पोस्ट में एक यूजर ने सलमान खान की फोटो पोस्ट कर दावा किया कि यह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं. नईम-उल-हक को ट्रोल करने का सिलसिला यहीं नहीं रुका.

एक यूजर ने तो टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की फोटो ट्वीट कर कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं.

जबकि एक अन्य पोस्ट में एक यूजर ने नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो पोस्ट कर कहा कि यह परेश रावल हैं.

वहीं, एक यूजर ने तो फिल्म लगान के आमिर खान की फोटो शेयर कर लिखा कि यह 1857 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं.

एक यूजर ने आलू की फोटो शेयर कर कहा कि यह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक हैं. 

पाक पीएम के सहयोगी के इस ट्वीट को 700 लोगों ने री-ट्वीट किया जबकि इस ट्वीट को 7 हजार लोगों ने लाइक किया. बता दें कि इमरान खान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप जीताया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com