पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के विशेष सहायक नईम-उल-हक को उनके एक ट्विटर पोस्ट के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उन्होनें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को लेकर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने पाक पीएम (Imran Khan) की जगह भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की फोटो लगाई जबकि कैप्शन में लिखा 'पीएम इमरान खान 1969'. इस फोटो के शेयर होते ही दुनिया भर से ट्विटर यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे. लोग अलग-अलग हस्तियों की फोटो लगाकर उसे दूसरा शख्स बताने लगे.
PM Imran Khan 1969 pic.twitter.com/uiivAOfszs
— Naeem ul Haque (@naeemul_haque) June 21, 2019
एक युवक ने तो जाकिर नाईक की फोटो ट्वीट कर उसे सकलेन मुश्ताक बताया तो वहीं एक ने असदुद्दीन ओवैसी की फोटो को ट्वीट कर लिखा कि यह पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर हैं.
Saeed anwar pic.twitter.com/KUDY3wYKvw
— Fauxy R E B E L (@GadhviLaxman) June 22, 2019
वहीं, एक ट्विटर यूजर ने पाकिस्तानी फैन की फोटो को ट्वीट कर लिखा कि यह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हर्शल गिब्स हैं.
Herschelle Gibbs pic.twitter.com/F7m0uTnewH
— d J(@djaywalebabu) June 22, 2019
इसी तरह एक अन्य पोस्ट में एक यूजर ने सलमान खान की फोटो पोस्ट कर दावा किया कि यह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं. नईम-उल-हक को ट्रोल करने का सिलसिला यहीं नहीं रुका.
Shoaib akhtar pic.twitter.com/rm4yXULw0w
— Fauxy R E B E L (@GadhviLaxman) June 22, 2019
एक यूजर ने तो टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की फोटो ट्वीट कर कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं.
Steve smith pic.twitter.com/maC5n1oNri
— Pritesh ???????? (@Pritesh76599543) June 22, 2019
जबकि एक अन्य पोस्ट में एक यूजर ने नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो पोस्ट कर कहा कि यह परेश रावल हैं.
Paresh Rawal 1972 pic.twitter.com/KAtGu2w6y1
— Kaustubh Sinha (@kaustubh__sinha) June 22, 2019
वहीं, एक यूजर ने तो फिल्म लगान के आमिर खान की फोटो शेयर कर लिखा कि यह 1857 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैं.
Virat Kohli 1857 pic.twitter.com/RDaNEKkMsY
— Jibran T. Siddiqui (@jibransiddiqui) June 22, 2019
एक यूजर ने आलू की फोटो शेयर कर कहा कि यह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक हैं.
Inzamam Ul Haq pic.twitter.com/hsBDoa3N31
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) June 22, 2019
पाक पीएम के सहयोगी के इस ट्वीट को 700 लोगों ने री-ट्वीट किया जबकि इस ट्वीट को 7 हजार लोगों ने लाइक किया. बता दें कि इमरान खान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप जीताया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं