सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल आज के समय में पहले काफी ज्यादा बढ़ चुका है. पहले लोग अपनों से जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल पहले करते थे, लेकिन अब इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ज्यादा होने लगा है. इंटरनेट पर आपको ऐसी कई वायरल तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी, जिसे समझने के लिए लोगों को अपने दिमाग को कसरत करानी पड़ती है. कई बार ये तस्वीर काफी कन्फ्यूज कर देती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जो बिना बोले आपके नजरिए के अनुसार आपको अपने व्यक्तित्व की हकीकत से रूबरू करवा देगी.
यहां देखिए तस्वीर
वायरल हो रहा यह Optical illusion लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तस्वीर में छिपे दो पहलुओं में से जिस पर भी पहले नज़र जाएगी उसी में छिपा होगा आपके व्यक्तित्व का बड़ा सच. तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें दो अलग-अलग छवि हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए काफी हैं. दो छवियों में से आप पहले क्या देख पाते हैं, इसी में छिपा है आपके नेचर का सीक्रेट. इस तस्वीर में एक वाइन ग्लास और दो चेहरे हैं.
चेहरे पर चेहरा देख चकरा जाएगा आपका सिर, 99% लोग जल्दी में दे देते हैं गलत जवाब
दरअसल, आप क्या सोचते हैं, क्या देखते हैं, इसके अलावा आपकी पर्सनैलिटी में कितने शेड्स हैं, ये सब जानने के लिए आपको किसी और की ज़रूरत नहीं होती, सिर्फ कुछ ट्रिक्स की मदद से आप खुद को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. चलिए देखते हैं आपने किस हद तक खुद को समझा है.
आपका दिमाग हिला कर रख देगी यह तस्वीर, बताइए बिल्ली ऊपर जा रही है या नीचे ?
वाइन ग्लास दिखने का मतलब
अगर आपको तस्वीर में पहले ग्लास दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आप एनर्जी और इंस्पिरेशन से भरे हुए हैं (Full of energy and inspiration), यानि की आप स्वयं में परिपूर्ण हैं, लेकिन इसके बावजूद आप हर तरह की बातों को लेकर ज़रूरत से ज्यादा तनाव लेने लगते हैं.
आमने-सामने दो चेहरे का मतलब
अगर आपको तस्वीर में एक-दूसरे को देखते दो चेहरे दिखाई दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप बिंदास स्वभाव के है. लोगों से मिलना-जुलना, बातें करना, हमेशा लोगों से घिरे रहना पसंद करने वाला व्यक्तित्व है आपका, खूब बातूनी और सकारात्मक ऊर्जा से भरे व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं ऐसे लोग.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं