विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

4 आंख और 5 होंठों वाली लड़की का Video देख घूम गया लोगों का दिमाग, कुछ ही मिनटों में हुआ Viral

वायरल हो रहे फेस आर्ट के इस वीडियो में आर्टिस्ट ने लड़की के चेहरे पर कई सारे आंख, नाक मुंह और होंठ बना दिए हैं, जिसे देखकर पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन सा असली है और सा नकली. आर्टिस्ट ने ऐसी गजब पेंटिंग की है कि आपका दिमाग ही घूम जाएगा.

4 आंख और 5 होंठों वाली लड़की का Video देख घूम गया लोगों का दिमाग, कुछ ही मिनटों में हुआ Viral
4 आंख और 5 होंठों वाली लड़की का Video देख घूम गया लोगों का दिमाग, कुछ ही मिनटों में हुआ Viral

आपने अबतक बहुत से अनोख कलाकार और उनकी अनोखी कलाकारी देखी होगी. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपना सर पकड़ लेंगे और समझ ही नहीं पाएंगे कि ये कैसे हो सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की के चेहरे पर आर्टिस्ट ने ऐसी अनोखी कलाकारी की है, कि उसे देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे कि उसकी असली नाक, आंख, होंठ और मुंह कहां है.

देखें Video:

वायरल हो रहे फेस आर्ट के इस वीडियो में आर्टिस्ट ने लड़की के चेहरे पर कई सारे आंख, नाक मुंह और होंठ बना दिए हैं, जिसे देखकर पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन सा असली है और सा नकली. आर्टिस्ट ने ऐसी गजब पेंटिंग की है कि आपका दिमाग ही घूम जाएगा.

इस वीडियो को ट्विटर पर एनबीए के पूर्व खिलाड़ी रेक्स चैपमैन ने शेयर किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो को अबतक 4 लाख बार देखा जा चुका है. आर्टिस्ट की ये कलाकारी आपको कैसी लगी ? क्या आपको मिला लड़की का असली आंख, मुंह, नाक और होंठे ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: