प्याज की कीमत हर दिन बढ़ रही है. इसकी कीमतें तकरीबन हर किसी की आंखों में आंसू ला चुकी हैं. खुदरा बाजारों में तो प्याज की कीमत 100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. जिसके बाद आम जनता का सब्जियों का बजट बिगड़ा हुआ है. कई लोग हालांकि कीमती प्याज को गोभी और मूली जैसे अन्य सस्ते विकल्पों के साथ बदलने की कोशिश कर रहे हैं. टिकटॉक पर भी लोग प्याज को लेकर फनी वीडियो बना रहे हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं. जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटोवाले ने बताया कि आने वाले समय में देश की नई करंसी क्या होगी. महंगे प्याज के दाम को लेकर ये वीडियो बनाया गया है. रिक्शे से उतरकर एक शख्स ऑटोवाले को एक बड़ा प्याज देता है, छुट्टे देने के लिए ऑटो चालक दो छोटे प्याज वापिस कर देता है. इस वीडियो के 2 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.
इसके अलावा टिकटॉक पर प्याज को लेकर और भी कई फनी वीडियो वायरल हो रहे हैं...
देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 75 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाने के बाद इसकी आपूर्ति बढाने के उद्येश्य से सरकार ने इसके आयात सहित कई कदम उठाए हैं. प्याज निर्यात पर रोक लगाई जा चुकी है तथा थोक और खुदरा विक्रेताओं के लिए प्याज के भंडार की अधिकतम सीमा तय कर दी गयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं