
Social Media Viral Video: रोज़ सोशल मीडिया पर हज़ारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल होते हैं, उन्हें देखने के बाद हमें बहुत ही अच्छा सगता है. अभी हाल ही पूरे देश ने शिक्षक दिवस बड़े ही शान के साथ मनाया. इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों को बधाई दी और सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में सभी छात्र बड़े ही मजे के साथ शिक्षक दिवस मना रहे हैं. ऐसे में उत्साह में आकर एक छात्र अपने शिक्षक के ऊपर स्नो स्प्रे लगा देता है. गुस्से में आकर गुरुजी छात्र की धुनाई कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है.
देखें वायरल वीडियो
Happy teachers day 😂😂 pic.twitter.com/pl47e5VawA
— Deba (@being__anxious) September 5, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छात्र अतिउत्साह में आकर अपने गुरुजी के ऊपर स्नो स्प्रे डाल देता है. गुरुजी को गुस्सा आ जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही हंसाने वाला है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को ंमिल रहे हैं.
इस वीडियो को 16 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बाबू हैप्पी टीचर्स डे. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मस्त वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं