केन ब्लॉक के कार ड्रिफ्टिंग के वीडियो यूट्यूब पर हमेशा से बेहद वायरल होते रहे हैं...
नई दिल्ली:
स्टंट हमेशा से इंसानों को रोमांचित करते रहे हैं, और आमतौर पर इस तरह के वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो ही जाते हैं... अगर आप भी कारों पर किए गए स्टंट देखने के शौकीन हैं, तो आपने केन ब्लॉक (Ken Block) और उनके 'जिमखाना' वीडियो सीरीज़ का नाम ज़रूर सुना होगा... इसी सीरीज़ का एक और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर सांसों का थाम देने वाले स्टंट कर दिखाए हैं...
पूरी रफ्तार से चली आ रही ट्रेन के सामने से अपनी कार को ड्रिफ्ट करते हुए निकालकर ले जाना ऐसा ही एक स्टंट है, जो देखने वालों की धड़कनों को रोक-सा देता है... यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा हमने सलमान खान की फिल्म 'किक' में नायक को साइकिल पर करते देखा था... याद रखने लायक बात यह है कि सलमान खान ने वैसा कैमरा ट्रिक के ज़रिये किया था, लेकिन केन ब्लॉक ने सचमुच यह कारनामा किया है, जो रोंगटे खड़े कर देता है...
वैसे, अगर आप जानना चाहते हैं कि ड्रिफ्टिंग क्या बला है, तो दुनियाभर में मशहूर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज़ की तीसरी फिल्म 'टोक्यो ड्रिफ्ट' ज़रूर देखिएगा... वैसे, इस वीडियो को देखकर भी आसानी से ड्रिफ्टिंग की परिभाषा को समझा जा सकता है... जब भी आपको बेहद तेज़ रफ्तार से दौड़ती हुई कार अचानक घिसटती दिखने लगे, तो समझ जाइएगा, वही ड्रिफ्टिंग है...
'जिमखाना 9' शीर्षक से TheHoonigans द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में केन ने कई अन्य करतब भी किए हैं, जो बिल्कुल वैसे ही रोमांचकारी हैं, जिन करतबों के लिए केन मशहूर हैं... चलती ट्रेन को पछाड़ देने के अलावा समुद्र किनारे बने चबूतरे के किनारे पर बेहद खतरनाक तरीके से ड्रिफ्ट करते हुए कार को निकाल ले जाना, और हेलीकॉप्टर से केबल के सहारे लटकती कार के इर्द-गिर्द अपनी कार को ड्रिफ्ट करवाना ऐसे ही अन्य करतब हैं, जो देखने वालों के प्राण सुखा डालते हैं...
अब देखिए यूट्यूब पर दो करोड़ 20 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका यह वीडियो, और फिर नीचे कमेंट कर हमें बताइएगा, कैसा लगा केन ब्लॉक का इस बार का यह स्टंट...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
पूरी रफ्तार से चली आ रही ट्रेन के सामने से अपनी कार को ड्रिफ्ट करते हुए निकालकर ले जाना ऐसा ही एक स्टंट है, जो देखने वालों की धड़कनों को रोक-सा देता है... यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा हमने सलमान खान की फिल्म 'किक' में नायक को साइकिल पर करते देखा था... याद रखने लायक बात यह है कि सलमान खान ने वैसा कैमरा ट्रिक के ज़रिये किया था, लेकिन केन ब्लॉक ने सचमुच यह कारनामा किया है, जो रोंगटे खड़े कर देता है...
वैसे, अगर आप जानना चाहते हैं कि ड्रिफ्टिंग क्या बला है, तो दुनियाभर में मशहूर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज़ की तीसरी फिल्म 'टोक्यो ड्रिफ्ट' ज़रूर देखिएगा... वैसे, इस वीडियो को देखकर भी आसानी से ड्रिफ्टिंग की परिभाषा को समझा जा सकता है... जब भी आपको बेहद तेज़ रफ्तार से दौड़ती हुई कार अचानक घिसटती दिखने लगे, तो समझ जाइएगा, वही ड्रिफ्टिंग है...
----- ----- यह भी पढ़ें ----- -----
* वायरल वीडियो : रनवे पर दौड़ते हवाई जहाज के नीचे किए कार पर स्टंट...
* वायरल वीडियो : कभी किसी हॉलीवुड फिल्म में भी नहीं देखे ऐसे कार स्टंट...
* वायरल वीडियो : जब समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों पर चलाई गई मोटरबाइक
* यूट्यूब वीडियो : जब हवाई जहाज की छत पर दौड़ाई गई मोटरबाइक...
* यूट्यूब वीडियो : सांसें रुकने की कगार पर ले जाएगा यह मोटरबाइक स्टंट...
----- ----- ----- ----- ----- -----
* वायरल वीडियो : रनवे पर दौड़ते हवाई जहाज के नीचे किए कार पर स्टंट...
* वायरल वीडियो : कभी किसी हॉलीवुड फिल्म में भी नहीं देखे ऐसे कार स्टंट...
* वायरल वीडियो : जब समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों पर चलाई गई मोटरबाइक
* यूट्यूब वीडियो : जब हवाई जहाज की छत पर दौड़ाई गई मोटरबाइक...
* यूट्यूब वीडियो : सांसें रुकने की कगार पर ले जाएगा यह मोटरबाइक स्टंट...
----- ----- ----- ----- ----- -----
'जिमखाना 9' शीर्षक से TheHoonigans द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो में केन ने कई अन्य करतब भी किए हैं, जो बिल्कुल वैसे ही रोमांचकारी हैं, जिन करतबों के लिए केन मशहूर हैं... चलती ट्रेन को पछाड़ देने के अलावा समुद्र किनारे बने चबूतरे के किनारे पर बेहद खतरनाक तरीके से ड्रिफ्ट करते हुए कार को निकाल ले जाना, और हेलीकॉप्टर से केबल के सहारे लटकती कार के इर्द-गिर्द अपनी कार को ड्रिफ्ट करवाना ऐसे ही अन्य करतब हैं, जो देखने वालों के प्राण सुखा डालते हैं...
अब देखिए यूट्यूब पर दो करोड़ 20 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका यह वीडियो, और फिर नीचे कमेंट कर हमें बताइएगा, कैसा लगा केन ब्लॉक का इस बार का यह स्टंट...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं