
जीभ से चलते हुए टेबल फैन को रोक देता है यह शख्स.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चलते हुए टेबल फैन को जीभ से रोक देता है यह शख्स
टेबल फैन को अपने सिर से भी रोक देता है यह शख्स
पावरफुल ईंजन वाले फैन के साथ करता है हैरतअंगजे कारनामे
इसके बाद वह अपने सिर से पंखे को रोक देता है. जैसे ही वह अपना सिर पंखड़ियों से हटाता है पंखा तुरंत चलने लगता है. इसके बाद वह पंखे के सामने खड़ा हो जाता है और फिर अपनी जीभ से पंखे को रोकने के बारे में बताता है. इसके बाद वह अपने दोनों हाथों से पंखे को पकड़ता है और अपनी जीभ को पंखड़ियों से लगाता है. थोड़ी देर तक कोशिश करता है और आखिर में वह पंखे को अपनी जीभ से रोकने में कामयाब हो जाता है. इस शख्स ने महज 11 सेकेंड में ही पंखे को अपनी जीभ से रोक दिया. इसमें उसको कहीं भी बिल्कुल चोट नहीं आई.
एक मिनट में चलते पंखे को 32 बार जीभ से रोका
ऑस्ट्रेलिया की जोई लैमोर को लीक से हटकर चीजें करना पसंद है. उन्हें लोग जोई एलिस के नाम से भी जानते हैं. बस इसी चाहत ने उन्हें स्टंटवूमन बना दिया. उन्होंने सर्कस में 15 वर्ष तक काम किया है. जोई ने कई सर्कस में काम किया है. पूरी दुनिया में कई खतरनाक स्टंट के शो किए हैं. जोई के स्टंट में आग, चाबुक, तलवार, ग्लास और विद्युत के उपकरण प्रमुख रूप से शामिल हैं. वह हमेशा नई और आकर्षक थीम पर काम करती हैं.
तेजी से चलते हुए पंखे को अपनी जीभ से रोक दिया. उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड एक इटेलियन गेम शो के दौरान बनाया. जिसका नाम ला शो दि रिकार्ड है. जोई ने ये कारनामा करने के बाद अपने ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जोई कितना भी तेज पंखा क्यों न हो उसे अपनी जीभ से रोक लेती हैं. जोई ने इलेक्ट्रिक फैन अपने दोनो हाथों में पकड़े. फैन अपनी सबसे तेज गति पर थे इसके बाद भी जोई ने अपनी जीभ से एक के बाद एक लगातार कई बार फैन की स्पीड को जीरो कर दिया. 1 मिनट में उन्होंने 32 बार पंखे की स्पीड को कम किया. इससे पहले उन्हों एक मिनट में 20 बार पंखे की स्पीड को जीरो किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं