Olympian Sleeps In Park: क्या ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और इतालवी तैराक थॉमस सेकॉन भी पेरिस में रहन-सहन की दिक्कतों से जूझ रहे हैं? इंटरनेट पर कुछ दिनों से यह सवाल काफी गूंज रहा है. हद तो तब हो गई, जब उन्हें पेरिस ओलंपिक विलेज में अपने कमरे के बजाय एक पार्क में जमीन पर सोते हुए देखा गया. इंटरनेट पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें सेकॉन को एक पेड़ के नीचे घास पर झपकी लेते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे पहले हुसैन अलीरेज़ा नाम के सऊदी अरब के रोवर (नाविक) ने अपनी स्टोरीज़ पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मशहूर तैराक सेकॉन को एक पार्क में झपकी लेते हुए देखा जा रहा है. बहुत से लोगों ने इस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया, लेकिन बाद में सवाल उठा कि क्या ये पूरा सच है
यहां देखें इंस्टाग्राम स्टोरीज़ वाला वायरल वीडियो
Italy's Swimmer, Thomas Ceccon sleeping outside because he was fed up with no A/C in the Olympic village. Bro, got his rest and locked???? pic.twitter.com/YIjjG3lwFo
— Del Walker ???????? (@TheCartelDel) August 4, 2024
'पार्क नहीं, ओलंपिक विलेज ही था', हंगामा बढ़ने पर हुसैन अलीरेज़ा की सफाई
दूसरे एथलीटों की कई शिकायतों और सोशल मीडिया पर थॉमस सेकॉन की तस्वीरों की भरमार होने के कुछ घंटों बाद, हुसैन अलीरेज़ा ने अपना रुख साफ किया. उन्होंने इसे फेक न्यूज करार देते हुए बताया कि, वह जगह कोई पार्क नहीं, बल्कि ओलंपिक विलेज ही था. उन्होंने लिखा, “कल मेरी इंस्टाग्राम स्टोरीज के बाद से बहुत सारी फर्जी खबरें सामने आ रही हैं. साफ कर दूं कि वह जगह कोई पार्क नहीं थी, बल्कि ओलंपिक विलेज ही था. एथलीटों के लिए नदी के किनारे घास पर झपकी लेना भी बहुत आम है.”
थॉमस सेकॉन के वीडियो और तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस
इस सफाई के बावजूद, सोशल मीडिया पर थॉमस सेकॉन के वीडियो और उनकी तस्वीरों ने नई बहस छेड़ दी है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "क्या पेरिस ओलंपिक के आयोजकों ने भव्य उद्घाटन समारोह पर ही सारा पैसा खर्च कर दिया और अब एथलीट्स के लिए कमरे में एसी तक का खर्च नहीं उठा पा रहे." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “पेरिस ओलंपिक की मेजबानी करने में असमर्थ है; जो भी आपदाएं घटित हुई हैं, वे यही दिखाती हैं.” तीसरे यूजर ने लिखा, "यह एक स्वर्ण पदक विजेता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ओलंपिक में कुछ गड़बड़ है."
ओलंपिक विलेज में दिक्कतों के बारे में पहले भी शिकायत कर चुके हैं सेकॉन
इससे पहले इतालवी तैराक थॉमस सेकॉन ने ओलंपिक विलेज में आवास के बारे में सार्वजनिक रूप से शिकायत की थी. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि, “ओलंपिक विलेज में कोई एयर कंडीशनिंग नहीं है, जबकि गर्मी है. यहां का खाना खराब है. कई एथलीट इस कारण से आगे बढ़ते हैं. यह कोई बहाना नहीं है. यह वह सच्चाई है जो शायद हर कोई नहीं जानता. बहुत थका हुआ होने के बावजूद रात और दोपहर दोनों समय यहां सो पाना मुश्किल है. यहां मैं गर्मी और शोर-शराबे के बीच संघर्ष कर रहा हूं.''
विलेज में बदइंतजामी को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की आलोचना
इसके बाद ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों के रहने की बदहाल स्थिति और कार्डबोर्ड बेड के इस्तेमाल के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी आलोचना की शिकार हो चुकी है. एथलीटों ने गर्मी, शोर और यहां तक कि घटिया भोजन के बारे में भी शिकायत की थी. थॉमस सेकॉन की तस्वीरों और वीडियो ने एक बार फिर इन शिकायतों को हवा दे दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं