Philippines Waterfall Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में कुछ लोग झरने के नीचे बैठकर मौज-मस्ती करते हुए नहाने का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान अचानक से बाढ़ आ जाती है, जिसके बाद कुछ लोग उस पानी के बहाव में तिनके से बहते नजर आते हैं. यह वीडियो फिलीपींस के कैटमोन टाउन में तिनुबदन फॉल्स का बताया जा रहा है, जो पिछले साल का है. वीडियो देखकर डर के मारे यूजर्स की भी हालत खराब हो रही है.
हैरान कर देने वाले इस 1 मिनट 11 सेकंड लंबे वीडियो को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में पर्यटकों का एक ग्रुप झरने के नीचे मजे से बैठे हुए नहाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आगे अगले ही पल बहुत सारा पानी एक साथ आता नजर आ रहा है, जिसमें लोग बहते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग को इस झरने से फंसते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग झरने के दूसरी ओर जाने में कामयाब हो जाते हैं, जबकि अधिकांश पानी के साथ बह जाते हैं. ये मंजर वाकई बेहद डरावना है.
यहां देखें वीडियो
Your life is more important than your number of social media likes👍 pic.twitter.com/COaaTCV4lK
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) December 20, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @TansuYegen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.2 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'सोशल मीडिया पर आपके लाइक की संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण आपकी जिंदगी है.' वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने पूछा, 'इस हादसे में कोई बचा या नहीं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब बाढ़ की चेतावनी हो तो ऐसे जगहों पर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि आपकी जिंदगी अनमोल है. ये दोबारा नहीं मिलेगी. कुदरत का कहर.' वहीं एक अन्य यूजर ने इसे फिलीपींस की घटना बताई है. तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये कोई शौकिया ड्रोन फुटेज नहीं था. फिलीपींस में हुए इस हादसे में बहुत कुछ खत्म हो गया. कृपया परिवारों का सम्मान करें और इस वीडियो को डिलीट करें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं