Elon Musk Old Dance Video: टेस्ला (Tesla), ट्विटर (Twitter) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर Elon Musk का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार ये इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
यहां देखें वीडियो
.@elonmusk knows how to get down pic.twitter.com/yIwcByxAuL
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) March 6, 2023
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एलन मस्क थिरकते हुए स्टेज पर पहुंचते हैं और फिल्मी अंदाज में जैकेट उतारकर फेंक देते हैं. यह वीडियो शंघाई का बताया जा रहा है, जहां साल 2020 में टेस्ला के प्लांट में हुए कार्यक्रम के दौरान एलन मस्क स्टेज पर मटकते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट के ऊपर ब्लैक टीशर्ट पहन रखी है, जिसके नीचे व्हाइट शर्ट नजर आ रही है. डांस करते हुए उनके चेहरे की स्माइल उनकी खुशी का इजहार कर रही है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शंघाई में स्थित अपनी कंपनी के प्लांट टेस्ला गिगाफैक्ट्री में एलन मस्क अजीबोगरीब डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, यह आयोजन 2020 में टेस्ला द्वारा निर्मित चीन निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली डिलीवरी का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @teslaownersSV (Tesla Owners Silicon Valley) नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. महज 18 सेकंड्स के इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं