विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

बुजुर्ग कपल ने 'Lamborghini' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक बुजुर्ग पंजाबी कपल ने लैम्बॉर्गिनी सॉन्ग पर शानदार डांस किया. बता दें, ये इनका ये दूसरा वीडियो है. इससे पहले उन्हें एक पार्टी में बॉल डांस किया था.

बुजुर्ग कपल ने 'Lamborghini' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ VIDEO
बुजुर्ग कपल ने 'Lamborghini' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक बुजुर्ग पंजाबी कपल ने लैम्बॉर्गिनी सॉन्ग (Lamborghini song) पर शानदार डांस किया. बता दें, ये इनका ये दूसरा वीडियो है. इससे पहले उन्हें एक पार्टी में बॉल डांस किया था. वो भी काफी वायरल हुआ था. इस बार उनकी बेटी गिताना सिंह ने वीडियो शेयर किया है. मां के जन्मदिन पर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. बता दें, इससे पहले भी उन्होंने लैम्बॉर्गिनी सॉन्ग पर ही परफॉर्म किया था. 

इस हॉस्पिटल में एक-साथ प्रेग्नेंट हुईं 9 नर्स, डॉक्टर्स हैरान और लोग बोले - मिलकर बनाया है छुट्टी का प्लान

बेटी गिताना सिंह ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मॉम, पूरी दुनिया आप दोनों को बहुत प्यार करती है. ये गाना आपका बन चुका है. मैं सभी लोगों के साथ आपका ये वीडियो शेयर कर रही हूं. दूसरा वीडियो जारी कर रही हूं. डांस फ्लोर हो या फिर कहीं भी आप दोनों को कोई नहीं रोक सका.' इंस्टाग्राम पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. 

महिला ने दिया Twins बच्चों को जन्म, लेकिन पिता हैं दो, जानिए क्या है मामला

देखें VIDEO:

अब तक इस वीडियो के 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. ये खूबसूरत कपल पार्टी में शानदार परफॉर्म कर रहा है. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com