विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2023

बुजुर्ग कपल ने सेनोरिटा गाने पर किया एनर्जेटिक डांस, दोनों के बीच खूबसूरत केमेस्ट्री देख फिदा हुए लोग

वीडियो में बुजुर्ग जोड़े को गाने की धुन पर मंच पर स्टाइल से चलते हुए दिखाया गया है, और इस कार्यक्रम में मौजूद लोग कपल के परफॉर्मेंस के लिए तालियां भी बजा रहे हैं.

बुजुर्ग कपल ने सेनोरिटा गाने पर किया एनर्जेटिक डांस, दोनों के बीच खूबसूरत केमेस्ट्री देख फिदा हुए लोग
बुजुर्ग कपल ने सेनोरिटा गाने पर किया एनर्जेटिक डांस

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हिंदी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सेनोरिटा गाने (Senorita) पर डांस करते हुए दिखाया गया है, और डांस करते समय उनके चेहरे पर जो खुशी है, वह देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा.

वीडियो में बुजुर्ग जोड़े को गाने की धुन पर मंच पर स्टाइल से चलते हुए दिखाया गया है, और इस कार्यक्रम में मौजूद लोग कपल के परफॉर्मेंस के लिए तालियां भी बजा रहे हैं.

इस वीडियो को सिखलेन्स के फेसबुक पेज पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था, "ताल को महसूस करने और उत्सव में शामिल होने के लिए तैयार हो जाओ! इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में, एक सिख कपल वास्तव में जीवन के आनंद और जीवंतता का उदाहरण देता है, ताल पर एक साथ डांस करता है." 

देखें Video:

खूबसूरत केमिस्ट्री को और स्पष्ट करते हुए, कैप्शन में लिखा है, "उनका डांस संस्कृतियों का एक सुंदर मिश्रण है, जो मेक्सिको के आकर्षण और सिख धर्म की भावना को एक साथ एक शानदार परफॉर्मेंस में लाता है. उनके स्टेप्स विभिन्न संस्कृतियों के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व और संगीत की एकता को प्रतिध्वनित करते हैं."

"यह एक डांस से भी कहीं ज्यादा है; यह विविधता, एकता और प्रेम का उत्सव है, जो संगीत की सार्वभौमिक भाषा के लिए तैयार है."
 

टेक्निकल गुरुजी ने एप्पल पार्क से बताया कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे एप्पल विजन प्रो हेडसेट?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: