वाशिंगटन:
देर तक काम करने वाले कृपया ध्यान दें - ओटागो विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने क्राइस्टचर्च स्वास्थ्य और विकास विभाग के अध्ययन से आंकड़े जुटाए और उनकी पड़ताल की। इस अध्ययन में क्राइस्टचर्च में 1977 में जन्मे 1000 से ज्यादा लोगों के 30 साल तक की उम्र के आंकड़े हैं। वैज्ञानिक डॉ. शेरी गिब ने बताया कि अध्ययन का मकसद वयस्क जीवन की शुरुआती अवस्था में कामकाज का शराब की समस्या से संबंध को जानना था। आंकड़ों की पड़ताल में पाया गया कि कामकाज के लंबे घंटों और शराब से जुड़ी समस्याओं का गहरा रिश्ता होता है। लंबे समय तक काम के लिए शराब का इस्तेमाल और इसपर निर्भरता पाई गई। अध्ययन के मुताबिक, जो व्यक्ति औसतन 50 या उससे ज्यदा घंटे काम करते हैं उनमें शराब संबंधी समस्याएं होने की आशंका 1.8 से 3.3 गुना ज्यादा होती है। इन खोजों को एडिक्शन जर्नल में प्रकाशित किया गया है ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑफिस, समस्या, तीन गुना, शराब