
प्रतीकात्मक चित्र
अक्सर एयरलाइन से जुड़ी खबरें वायरल होती हैं. अब एक और खबर है, जिसमें इन दिनों यात्रियों के साथ बुरा व्यवहार करने के लिए चर्चा में बने हुए यूनाइटेड एयरलाइन की इमेज में थोड़ा सुधार हो सकता है. ब्लॉग साइट गॉकर डाट कॉम की यह पोस्ट की यह पोस्ट बेनबर21 के नाम से रेडिय यूजर ने शेयर की है. इस पोस्ट में वह बता रहे हैं कि किस तक यूनाइटेड की एक फ्लाइट के पायलट को अचानक दिल का दौरा पड़ा और हालात काबू से बाहर हो गया.
यूजर के पोस्ट के मुताबिक यूनाइटेड की फ्लाइट 1637 आयोवा राज्य से लौट रही थी. इस विमान में 160 यात्री सवार थे. सभी अचानक यह जानकर हैरान परेशान हो गया कि पायलट को हार्ट अटैक आ गया है.
एसीटी से सूचना दी गई कि अगर कोई भी यात्री विमान उड़ाना जानता हो, तो आपात लैंडिंग में मदद करे...
लेकिन वो कहते हैं न जाको रखे साईंया, मार सके न कोई. विमान में एक अमेरिकी वायुसेना के पूर्व पायलअ केप्टन माइक गोन्गोल मौजूद थे. उन्होंने विमान की लैंडिंग कराई और 160 लोगों को सुरक्षित बचा लिया. कुछ समय पहले एक मिलिट्री रिपोर्टर ने भी इस किस्से का उल्लेख किया था.
यूजर के पोस्ट के मुताबिक यूनाइटेड की फ्लाइट 1637 आयोवा राज्य से लौट रही थी. इस विमान में 160 यात्री सवार थे. सभी अचानक यह जानकर हैरान परेशान हो गया कि पायलट को हार्ट अटैक आ गया है.
एसीटी से सूचना दी गई कि अगर कोई भी यात्री विमान उड़ाना जानता हो, तो आपात लैंडिंग में मदद करे...
लेकिन वो कहते हैं न जाको रखे साईंया, मार सके न कोई. विमान में एक अमेरिकी वायुसेना के पूर्व पायलअ केप्टन माइक गोन्गोल मौजूद थे. उन्होंने विमान की लैंडिंग कराई और 160 लोगों को सुरक्षित बचा लिया. कुछ समय पहले एक मिलिट्री रिपोर्टर ने भी इस किस्से का उल्लेख किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं