
ओडिशा में गुरुवार को एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने ‘‘वी अर्ज फार वर्ल्ड पीस’’ शब्दों की शक्ल देकर मानव श्रृंखला बनाकर ‘‘सबसे बड़ी मानव श्रृंखला’’ बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया।

यह भी पढ़ें
118 वर्षीया फ्रांसीसी नन सिस्टर एंड्रे ने बताया लंबी उम्र का राज, दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का खिताब है इनके पास
24 साल के लड़के ने अपने मुंह पर बिठाईं 60 हजार मधुमक्खियां, घंटों बैठाकर बनाया ये रिकॉर्ड... देखें Video
कृष्णा पुष्करम : रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं को बांटा गया मुफ्त भोजन, गिनिज बुक में दर्ज करने की तैयारी
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोसल साइंसेज (केआईएसएस) के छात्रों ने ‘मोस्ट साइमलटेनियस हाई फाइव’ के लिए दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित मानव श्रृंखला में कुल 15,225 छात्रों ने हिस्सा लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आयोजन का जायजा लेने के लिए अपनी टीम के साथ मौजूद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की अधिकारी फोरटूना लीसा बुरके ने सबसे बड़ी मानव श्रृंखला के नये रिकार्ड को प्रमाणित किया। इससे पहले दुबई में 6,958 लोगों ने यह रिकार्ड बनाया था।