विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

सांता बने ओबामा का बच्चों ने कुछ ऐसे किया स्वागत, देखकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सरप्राइज देने गिफ्ट के साथ पहुंचे थे ओबामा, बच्चों ने किया स्वागत

सांता बने ओबामा का बच्चों ने कुछ ऐसे किया स्वागत, देखकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भले ही अभी क्रिसमस आने में कुछ दिन बचें हो लेकिन दुनिया भर में इसकी तैयारियां अभी से हो गई हैं. बच्चे अभी से ही अपने फेवरेट सांता से गिफ्ट की डिमांड करने लगे हैं. ऐसे ही एक स्पेशल सांता ने बच्चों को अपने साथ खुशियां  बांटने का मौका दिया. ये स्पेशल सांता कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा थे.
 
barack

उन्होंने वाशिंगटन के एक स्कूल में सांता की टोपी पहनकर पहुंचे और उन्होंने बच्चों के बीच कई सारे गिफ्ट भी बांटे. सांता को अपने बीच देखकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. बच्चों के रिएक्शन को देखकर खुद प्रेसिडेंट ओबामा भी काफी आश्चर्यचकित दिखे. अपने बीच ओबामा को देखकर कूद रहे थे और उनसे हाथ मिलाने के लिए उतारू दिख रहे थे.

 

बाद में बच्चों के साथ ओबामा का यह वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें ओबामा बच्चों के साथ खासे खुश दिख रहे थे.
 
इस स्माल विजिट को लेकर खुद ओबामा ने भी अपने ट्वीट पर लिखा और फोटो पोस्ट की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: