महाजन और मुंडे परिवार पर 3 तारीख भारी रही है। 3 तारीख कई बार इन दोनों परिवारों पर पहाड़ बनकर टूटी है और यह ऐसी तारीख बन गई है, जिसे ये परिवार शायद ही याद करना चाहें। 3 मई, 2006 को प्रमोद महाजन की अस्पताल में मौत हुई। महाजन को उनके ही भाई ने गोली मारी थी।
इसके बाद एक महीना भी नहीं गुजरा था कि प्रमोद महाजन के सबसे खास विवेक मोइत्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह तारीख भी 3 जून थी। इस तारीख को ही महाजन के बेटे राहुल महाजन बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
3 तारीख का साया यहीं खत्म नहीं हुआ। प्रमोद महाजन के भाई और उनकी हत्या के दोषी प्रवीण महाजन की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और 3 मार्च, 2010 को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। प्रवीण इसके पहले कई दिनों तक मौत से लड़ रहे थे, लेकिन मौत आई 3 मार्च को।
प्रमोद और प्रवीण महाजन के जाने के बाद परिवार का सारा दारोमदार गोपीनाथ मुंडे पर था। वह एक तरह से दोनों परिवार के मुखिया थे। उनकी मौत की तारीख भी आई 3 जून को।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं