
( प्रतीकात्मक फोटो )
नई दिल्ली:
जैसे-जैसे सेवाएं डिजिटल हो रही हैं नई तकनीकी भी सामने आ रही हैं. अभी तक ऑनलाइन पेमेंट के लिए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर स्कैनर की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब मुस्कुराहट से ही पेमेंट हो जाएगा. जानकर आप भी चौंक होगे लेकिन अब यही तकनीकी इस्तेमाल की जाने वाली है. इससे ऑनलाइन पेमेंट और सुरक्षित हो जाएगा.
पढ़ें : चीन की 'सपना' ने गुनगुनाया 'आ जा रे..आ जा रे.. मेरे दिलबर आ जा...'
कैसे करेगा काम
इस सेवा के लिए एक सेल्फ सर्विस कैमरा होगा. इसमें अगर आप ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर देना चाहते हैं तो इस कैमरे के सामने मुस्कुराना होगा. इसके बाद उसकी पेमेंट की की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ग्राहकों का चेहरा पहचानने के लिए इसमें एक 3डी कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा फोन नंबर वेरिएफिकेशन भी कराया जाएगा.
वीडियो : भारतीय वैज्ञानिक जुटे नई खोज में
कहां शुरू हो चुकी ऐसी सेवा
चीन की कंपनी अलीबाबा ने अभी यह सेवा शुरू कर दी है. इस सेवा का नाम ही रखा गया है स्माइल टू पे. इसको अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वॉलेट ऐप से जोड़ा है. इसके लिए ग्राहक को अली पे पर खुद का रजिस्ट्रेशन होगा. इस सेवा को अभी केएफसी के लिए शुरू किया गया है.
पढ़ें : चीन की 'सपना' ने गुनगुनाया 'आ जा रे..आ जा रे.. मेरे दिलबर आ जा...'
कैसे करेगा काम
इस सेवा के लिए एक सेल्फ सर्विस कैमरा होगा. इसमें अगर आप ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर देना चाहते हैं तो इस कैमरे के सामने मुस्कुराना होगा. इसके बाद उसकी पेमेंट की की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ग्राहकों का चेहरा पहचानने के लिए इसमें एक 3डी कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा फोन नंबर वेरिएफिकेशन भी कराया जाएगा.
वीडियो : भारतीय वैज्ञानिक जुटे नई खोज में
कहां शुरू हो चुकी ऐसी सेवा
चीन की कंपनी अलीबाबा ने अभी यह सेवा शुरू कर दी है. इस सेवा का नाम ही रखा गया है स्माइल टू पे. इसको अलीप्ले ऑनलाइन पेमेंट और अलीप्ले वॉलेट ऐप से जोड़ा है. इसके लिए ग्राहक को अली पे पर खुद का रजिस्ट्रेशन होगा. इस सेवा को अभी केएफसी के लिए शुरू किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं