विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

पीएम मोदी के प्रिंस विलियम से हाथ मिलाने में ऐसा क्या हुआ कि तस्वीरें हो गईं वायरल

पीएम मोदी के प्रिंस विलियम से हाथ मिलाने में ऐसा क्या हुआ कि तस्वीरें हो गईं वायरल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम की हाथ मिलाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पीएम मोदी ने राजकुमार से इस तरह हाथ मिलाया कि उनके हाथ का निशान विलियम के हाथ पर नजर आया।

पीपुल्स डेली चाइना @PDChina ने यह तस्वीर जारी की है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सबसे ताकतवर हैंडशेक है। राजकुमार के हाथ को देखकर यही लगता है। प्रिंस विलियम और राजकुमारी कैथरीन के सम्मान में पीएम मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस में भोज दिया था। ये तस्वीरें उसी वक्त की हैं। हालांकि पीपुल्स डेली चाइना के इस ट्वीट में पीएम मोदी के नाम की स्पेलिंग 'Nanrendra' गलत लिखी हुई है।

बच्चों के बगैर हैं यात्रा पर...
विलियन और केट अपने दोनों बच्चों के बगैर भारत यात्रा पर हैं। यह जोड़ा जब 2014 में ऑस्ट्रेलिया गया था तब  उनके साथ बच्चे भी गए थे।

भारत की पहली यात्रा...
ब्रिटिश शाही दंपति प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट मिडिलटन की यह पहली भारत यात्रा है। रविवार को मुंबई में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा और हुमा कुरैशी सरीखी हस्तियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। द ताज महल पैलेस होटल में रविवार रात उनके लिए स्वागत समारोह रखा गया, जिसमें फिल्म जगत, खेल व कारोबार जगत की दिग्गज हस्तियां जुटीं। स्वागत समारोह के मेजबान ऐश्वर्या राय बच्चन व शाहरुख खान रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com