नोएडा:
नोएडा के सेक्टर−12 में रहने वाली वीना सक्सेना की उसके बडे लड़के आलोक से झड़प हो गई। आलोक शराब के नशे में था और उसने अपनी मां वीना को धक्का दे दिया। वीना के हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू था। धक्का लगने से चाकू वीना के सीने में घुस गया जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद आलोक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने वीना के छोटे बेटे अनुज की शिकायत पर आलोक के खिलाफ गैर−इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आलोक, चाकू, नोएडा, मां, हत्या