
Nidahas Trophy में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में हुआ हंगामा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निदास ट्रॉफी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में हुआ हंगामा.
मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने किया नागिन डांस.
मैच के बाद श्रीलंकन खिलाड़ियों से लड़ाई करते दिखे बांग्लादेशी.
Nidahas Trophy: बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में बनाई जगह, रविवार को भारत से होगा मुकाबला
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंद पर 12 रन चाहिए थे. बॉलिंग कर रहे थे इशुरु उडाना. ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर मारी और रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर उडाना ने फिर बाउंसर मारी और खिलाड़ी रन आउट हो गया. जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन नाराज हो गए. उनको लगा कि साइड अंपायर ने नो बॉल दी है लेकिन स्टम्पस के पास खड़े अंपायर ने नो बॉल नहीं दी.
..और संजय मांजरेकर को सुनी पड़ी ट्विटर पर खरी खोटी, मुंबई वाले हुए खफा
The “Gentleman’s Game” #SLvBAN #NaginDance pic.twitter.com/ySRWHnQEHe
— Dr. Saloni (@iamyoursaloni) March 16, 2018
जिसके बाद वो भड़क गए और बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे. काफी देर तक मैच रुका रहा. मामला शांत होने के बाद फिर मैच को शुरू किया गया. 4 गेंद पर 12 रन की जरूरत थी. तीसरी गेंद पर चौका गया और अगली गेंद पर दो रन लिए गए. अब बांग्लादेश को 2 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. जिसके बाद 5वीं गेद पर माहमुदुल्लाह ने छक्का जड़ दिया और मैच जीत लिया.
शाहिद अफरीदी ने किया वह कारनामा जो PSL में इससे पहले कभी नहीं हुआ, देखें VIDEO
#SLvBAN
— Yogendra Vishwakarma (@yogendrarkl) March 16, 2018
Bangladesh always best in fight pic.twitter.com/gDvpugGmZW
बांग्लादेश यहां भी नहीं रुका और मैच जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड पर नागिन डांस किया. फिर बांग्लादेशी खिलाड़ी श्रीलंकन खिलाड़ी से भिड़ गया. नौबत ये आ गई कि श्रीलंकन खिलाड़ी बांग्लादेशी खिलाड़ी को मारने के लिए भगने लगा. जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बीच बचाव करते आए और खिलाड़ियों को शांत किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं