विज्ञापन

मार्केटिंग हो तो ऐसी हो....वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर बटोरी खूब तारीफें, यूजर्स बोले, बेस्ट एडवरटाइजमेंट है सर जी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा मार्केटिंग स्टंट सामने आया है, जिसने लोगों को अपनी क्रिएटिविटी से हैरान कर दिया, जिसे देखकर हर कोई तारीफ करने को मजबूर हो गया है.

मार्केटिंग हो तो ऐसी हो....वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर बटोरी खूब तारीफें, यूजर्स बोले, बेस्ट एडवरटाइजमेंट है सर जी
कम खर्च, ज्यादा असर...यही है असली ब्रांडिंग, वायरल फोटो देख आप भी करेंगे तारीफ

Creative Advertising: आज के समय में सोशल मीडिया पर कुछ अनोखा करने से ही ब्रांड्स की पहचान बन जाती है. हाल ही में एक ऐसा मार्केटिंग स्टंट सामने आया है, जिसने लोगों को अपनी क्रिएटिविटी से हैरान कर दिया. एक ब्रांड का शानदार आइडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ करने को मजबूर हो गया. वायरल हो रही इस फोटो में दिखाया गया है कि कैसे एक आम चीज को अनोखे तरीके से पेश कर, उसे यादगार बना दिया गया. न कोई भारी-भरकम बजट, न कोई बड़ी स्टार कास्ट...सिर्फ दिमाग और क्रिएटिव सोच से यह प्रमोशन किया गया. यही वजह रही कि सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे 'नेक्स्ट लेवल मार्केटिंग' बताया.

मार्केटिंग के लिए लगाया तगड़ा जुगाड़ (viral marketing photo)

रात के समय जब भी कोई दुकान बंद होती है तो ऊपर बोर्ड और नीचे सिर्फ बंद शटर ही देखने को मिलती है, लेकिन एक शख्स ने तो गजब का जुगाड़ लगाकर मार्केटिंग के लिए ऐसा तगड़ा काम किया है, जिसे देखकर आप भी शख्स के दिमाग की दाद देंगे. दरअसल, शख्स ने अपनी दुकान के शटर का इस्तेमाल अपने दुकान की मार्केटिंग के लिए कुछ इस तरह किया कि, शटर का फोटो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, दुकान के शटर पर शख्स ने लिखवा दिया, 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा, कल सुबह 10 बजे आना.' लोगों को शख्स का ये अनोखा तरीका खूब पसंद आ रहा है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन (viral marketing idea)

फोटो के वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, मार्केटिंग का असली मास्टरपीस है. तो किसी ने कहा, कम खर्च, ज्यादा असर...यही है असली ब्रांडिंग. कुछ यूज़र्स ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अब विज्ञापन एजेंसियों को इस ब्रांड से सीख लेनी चाहिए. वहीं कई लोगों ने फोटो को अपने ग्रुप्स और स्टोरीज में शेयर कर इसे और भी ज्यादा वायरल कर दिया. इंस्टाग्राम पर इस फोटो को logkyakahenge9101 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 68 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बेस्ट एडवरटाइजमेंट, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, अलग ही लेवल का मार्केटिंग है. तीसरे यूजर ने लिखा, बताने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: