विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

कभी नहीं देखी होगी तोता-मैना की शादी, विवाह देखने के लिए उमड़ी भीड़, जमकर किया डांस

छोटी फोर व्हीलर पर तोते वाला पिंजरा था.जब बारात गली से गुजर रही थी, तो देखने वालों की भीड़ लग गई. रामस्वरूप परिहार के घर पर शादी के सारी रस्में की गईं. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही.

कभी नहीं देखी होगी तोता-मैना की शादी, विवाह देखने के लिए उमड़ी भीड़, जमकर किया डांस

यूं तो आपने कई शानदार शादियां देखी होंगी, मगर आपने कभी भी पक्षियों की शादी के बारे में नहीं सुना होगा. मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है. यहां एक तोता और मैना की शादी हुई है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी में कई लोग शामिल भी हुए हैं. शादी में शामिल हुए लोगों ने डांस भी किया है. यह ख़बर लोगों को हैरान कर रही है.

मामला एमपी के करेली के पास गांव पिपरिया (राकई) का है. यहां रविवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली. यह शादी थी एक तोता और एक मैना की. यह शादी पूरी विधि-विधान के साथ हुई. इतना ही नहीं, इंसानों की शादी की तरह कुंडली मिलाकर पूरी रस्मो के साथ शादी देखने को मिली.

दरअसल, पिपरिया में रहने वाले रामस्वरूप परिहार ने मैना की परवरिश अपनी बेटी की तरह की. वहीं, बड्डल लाल विश्वकर्मा के पास एक तोता था. इन दोनों ने तोता और मैना की शादी पक्की कर दी. रविवार को बड्डल विश्वकर्मा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक जनपद सदस्य विजय पटेल, आदित्य मोहन पटेल, पीतम पटेल, देवी सिंह पटेल, अशोक पटेल, रामु पटेल, रज्जू पटेल, पुरुषोत्तम शिवन्या, सुनील पटेल, विमलेश पटेल सहित  ग्राम के स्वजातीय बंधुओं बैंड-बाजे के साथ अपने तोते की बारात लेकर रामस्वरूप परिहार के घर पहुंचे.

छोटी फोर व्हीलर पर तोते वाला पिंजरा था.जब बारात गली से गुजर रही थी, तो देखने वालों की भीड़ लग गई. रामस्वरूप परिहार के घर पर शादी के सारी रस्में की गईं. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com