
Neha Dhupia Marries Angad Bedi: बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने नेहा धूपिया से शादी की.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी ने नेहा धूपिया से शादी की.
अंगद बेदी और नेहा धूपिया की पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई.
दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी दी है.
Neha Dhupia Marries Angad Bedi: 37 की उम्र में नेहा बनीं दुल्हन, इनसे शादी कर चौंकाया
अंगद पहले क्रिकेट खेला करते थे. वो पिता की तरह क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन फिर एक ट्विस्ट आया और उन्होंने क्रिकेट छोड़ बॉलीवुड को चुन लिया. उन्होंने ‘टाइगर जिंदा है’, ‘डियर जिंदगी’, और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आइए जानते हैं अंगद के क्रिकेट से बॉलीवुड एक्टर बनने का सफर...
Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा
अंगद बेदी बॉलीवुड में आने से पहले क्रिकेट खेला करते थे. यहां तक कि वो दिल्ली अंडर-17 और अंडर-19 टीम में भी थे. पिता बिशन सिंह बेदी उन्हें क्रिकेटर बनते देखना चाहते थे. वही उनके कोच थे. प्रैक्टिस के दौरान वो अंगद के साथ काफी सख्त थे. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अंगद ने कहा था, ''मेरे पिता काफी सख्त थे. मुझसे वो कहते थे कि ग्राउंड के 10 चक्कर लगाओ. फिटनेस को लेकर वो काफी सख्त थे.''
अंगद बेदी से अफेयर की खबरों पर पहली बार बोलीं ऋचा चड्ढा

अंगद ने कहा था, “पैदा होने से पहले ही मेरे पिता क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. लेकिन मैंने उनके कई वीडियो टीवी पर देखे हैं. जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो दोस्त मेरी तुलना पिता से करते थे.“
ऐसे मिली दिल्ली अंडर-19 में जगह
अंगद बताते हैं, “जब मैं 13 साल का था तो मेरा सेलेक्शन अंडर-16 में हो गया. मेरे पिता ने ये खबर सुनाई थी. उस वक्त मुझे पता था कि अगर मैं यहां से कुछ कर गया तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दरवाजे खुल जाएंगे. मैंने दो साल खूब महनत की. जब मैं 17 साल का हुआ तो मेरा सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हो गया. लेकिन उस वक्त मैंने फेसला किया कि क्रिकेट छोड़कर मुझे फिल्मों में ट्राय करना चाहिए. मैं बचपन से ही एक्टर बनना चाहता था. मैं अमिताभ बच्चन की फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मेरे भाई की कैसेट शॉप थी, जहां मैं अमिताभ बच्चन की फिल्मों को 3 से 4 बार देखा करता था. “
वहीं बिशन सिंह बेदी अपने बेटे इस फैसले से काफी खुश हैं. उनके मुताबिक, ''मुझे खुशी है कि लोग इसे बिशन सिंह बेदी के बेटे के तौर पर नहीं जानते हैं. उसने अपनी पहचान खुद बनाई है. जैसे वो फिल्मों में इतनी महनत कर रहा है, वैसे ही क्रिकेट ग्राउंड पर करता तो टीम इंडिया में खेल सकता था.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं