
Isha Ambani Sangeet: ईशा अंबानी के संगीत में बेटों संग डांस करती हुईं नीता अंबानी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीता अंबानी ने अपनी बेटी के संगीत में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी
उन्होंने पति मुकेश अंबानी और दोनों बेटों के साथ स्टेज पर डांस किया
उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं
ऐश्वर्या ने अभिषेक और शाहरुख ने अंबानी परिवार के साथ ऐसे किया डांस, देखें VIDEO
जी हां, नीता अंबानी ने अपनी बेटी के संगीत में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में नीता अंबानी बॉलीवुड फिल्म 'कल हो न हो' के गाने 'माही वे...' में डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में उनके दोनों बेटों आकाश अंबानी और अनंत अंबानी ने भी उनका खूब साथ दिया. यही नहीं होने वाली दुल्हन ईशा और उनके पापा मुकेश अंबानी ने भी इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए.
ईशा अंबानी के भाई अनंत ने स्टेज पर किया परफॉर्म, बैकग्राउंड डांसर बने सलमान खान
हालांकि, नीता अंबानी ने न सिर्फ अपने बेटों के साथ डांस किया बल्कि पति मुकेश अंबानी के साथ फिल्म 'जब तक है जान' के टाइटल ट्रैक पर भी थिरकीं.
आपको बता दें कि शादी के जश्न की शुरुआत 7 दिसंबर से हो चुकी है. इस दौरान अंबानी परिवार ने सबसे पहले 5 हजार लोगों को खाना खिलाया. खाना खिलाने की इस परंपरा को 'अन्न सेवा' के नाम से जाना जाता है. ईशा अंबानी के शादी के जलसे में शामिल होने के लिए अमेरिकी नेता हिलेरी क्लिंटर भारत पहुंच चुकी हैं. यही नहीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, करण जौहर, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, साक्षी धोनी और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज हस्तियां इस वक्त उदयपुर में मौजूद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं