
शाहरुख खान ने झूमे जो पठान पर किया डांस
पठान शाहरुख खान भले ही नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के रेड कारपेट पर स्पॉट हुए हों पर फैंस ने उन्हें इस ग्रैंड गाला नाइट की तस्वीरों और वीडियो में ढूंढ लिया है. इतना ही नहीं वीडियो में वह वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ पठान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने झूमे जो पठान पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर एक्टर के फैंस अपना दिल दिए बिना नहीं रह पाएंगे. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो को तेजी से वायरल करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' नहीं हुई रिलीज तो टूटा फैंस का दिल, लोग बोले- पठान तो एक झांकी है, जवान और डंकी बाकी है
फ्लॉप फिल्मों की वजह से बॉलीवुड निर्माताओं में खौफ, एक दर्जन से ज्यादा बिग बजट फिल्मों का डब्बा गोल- पढ़ें डिटेल्स
इस कनपुरिया शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर है भौकाल, वाीडियो देख लोग बोले- तेज आंच में भुना SRK
एनएमएसीसी के उद्धाटन के दूसरे दिन भी हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स की झलक की रेड कारपेट की झलक देखने को मिली, जिनमें दिग्गज सितारों का नाम भी शामिल है. हालांकि कुछ सितारें ऐसे हैं, जो रेड कार्पेट पर तो नहीं दिखे. लेकिन इवेंट की इनसाइड तस्वीरों और वीडियो में उनकी झलक दिखी. ऐसी ही एक शाहरुख खान की वीडियो सामने आई है, जिसमें रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ किंग खान जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे हैं.
Full video of #ShahRukhKhan's performance at #NMACC on #JhoomeJoPathaan 🔥❤️#Pathaanpic.twitter.com/33Kk9R0kIB
— SRKIAN Here. (@Srkfandarbhanga) April 2, 2023
वीडियो में झूमे जो पठान पर हुक स्टेप्स के अलावा अपना आइकॉनिक पोज भी देते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस वायरल वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
LATEST : Another video of #ShahRukhKhan dancing to #JhoomeJoPathaan with @Varun_dvn@RanveerOfficial 😍🔥❤️#NMACC#Pathaanpic.twitter.com/QlzjsYkpqM
— ARFAT SRK FAN (@iam_arfatSRKian) April 1, 2023
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर पठान के वापसी की है, जो धमाकेदार कमाई के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म जवान और डंकी की चर्चा भी सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
The one and only SRK 🔥🔥#NMACC#SRK#SRK𓃵#ShahRukhKhan#ShahRukhKhan𓀠@iamsrkpic.twitter.com/jV1WKLumKE
— Hamid Khan (@Hamidkhans19) April 2, 2023
रणवीर सिंह की बात करें तो वह आलिया भट्ट के साथ करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगे, जिसकी हाल ही में शूटिंग पूरी हुई है. जबकि वरुण धवन बवाल फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे, जिसके चलते वह चर्चा में हैं.
नीता, मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का दूसरा दिन, स्टाइलिश लुक में दिखा अंबानी परिवार