विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

एशियन चैंपियन बने नीरज चोपड़ा, गोल्ड मेडल पर किया कब्जा, सिल्वर पर भी इंडिया का कब्जा

हांगझू गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा. अलग-अलग इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स ने लगातार कई मेडल जीते हैं. नीरज चोपड़ा ने भारत की झोली में एक और गोल्ड दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.

एशियन चैंपियन बने नीरज चोपड़ा, गोल्ड मेडल पर किया कब्जा, सिल्वर पर भी इंडिया का कब्जा

नीरज चोपड़ा ने एशिया में अपना दबदबा बना लिया है. 19वें एशियन गेम्स में भारत की झोली में 17वां गोल्ड मेडल आ गया है. नीरज चोपड़ा ने कमाल करते हुए जैवलिन थ्रो फाइनल में 87.88 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज ने अपने खिताब का भी सफलतापूर्वक बचाव किया. इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 2018 मे ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जो अभी तक बरकरार है. भारत के लिए एशियन गेम्स इसलिए अच्छा रहा क्योंकि सिल्वर भी भारत की झोली में आया है.  भारत के ही किशोर जेना ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा और किशोर जेना ट्रेंड कर रहे हैं.

देखें ट्वीट

नीरज चोपड़ा की ज़िंदगी

खरा सोना है जी

नीरज चोपड़ा सिर्फ मेडल के लिए काम करता है

हांगझू गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार बेहतरीन रहा. अलग-अलग इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स ने लगातार कई मेडल जीते हैं. नीरज चोपड़ा ने भारत की झोली में एक और गोल्ड दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com