विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2014

नेता ने पहनी सोने की शर्ट, कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये

मुंबई:

नासिक के एनसीपी नेता पंकज पारेख ने करीब चार किलो वजन के सोने की शर्ट बनवाया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। 19 कारीगरों ने 55 दिन में यह शर्ट तैयार की है।

शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर पंकज पारेख ने यह शर्ट पहनी, तो पूरा इलाका उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा। इस मौके पर आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल भी मौजूद थे, लेकिन विवाद से बचने के लिए भूजबल नें पंकज को हिदायत दी थी कि वह उनके सामने सोने का शर्ट पहनकर न आएं।

भुजबल के जाने के बाद पंकज ने सोने की शर्ट पहनी। पंकज ने सोने की शर्ट के अलावा करीब सवा दो किलो की सोने की ब्रेसलेट और अंगूठी भी पहन रखी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोने की शर्ट, पंकज पारेख, सोने से बनी शर्ट, एनसीपी नेता, Gold Shirt, Pankaj Parakh, Shirt Made From Gold, NCP Leader
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com