
CRPF का काम देश की सेवा करना है. इसके लिए CRPF के जवान अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा देते हैं. इन सबके बीच वो ऐसा काम भी कर देते हैं, जिन्हें जानने के बाद हमें बेहद खुशी होती है. अभी हाल ही में CRPF ने एक शख्स को कृत्रिम पैर गिफ्ट देकर उसे एक नई ज़िंदगी दी है. जानकारी के मुताबिक, उरी के सुदूर क्षेत्र के रहने वाले नज़ीर के दोनों पैर सीमापार से हई बमबारी के दौरान ख़राब हो गए थे. पैर खराब होने के कारण, उन्हें बेडरेस्ट मिला हुआ था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
देखें वीडियो
Nazir, resident of a remote village in Uri #LOC lost both his legs due to cross border shelling in 2020, leaving him bed ridden. @CRPFmadadgaar provided him with leg prostheses, helping him regain mobility. #Madadgaar_Hain_Hum@crpfindia @socialpwds @MSBhatiaIPS pic.twitter.com/X4i6z3M7aF
— CRPF Madadgaar (@CRPFmadadgaar) March 30, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को कृत्रिम पैर लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक CRPF ने नज़ीर नाम के एक शख्स को कृत्रिम पैर गिफ्ट किया है. सन 2020 में सीमा पार से हुई बमबारी में नज़ीर के दोनों पैर खराब हो चुके थे. वो बेड रेस्ट पर थे. ऐसे में CRPF ने इन्हें एक नई ज़िंदगी देने का काम किया है.
इस वीडियो को CRPFmadadgaar ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को 2 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं