विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2022

नवनाथ चिखले का गाना 'गर्लफ्रेंड नहीं मुझे बीवी चाहिए' सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है

नवनाथ काफी क्रियटिव हैं. वो गाना तो गाते ही हैं साथ ही साथ लेखनी भी करते हैं. इस गाने का म्यूजिकल ट्रेक Music Director Teenu Arora ने दिया है. इस गाने के विडियो का कॉन्सेप्ट भी ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है जिसमे नवनाथ के साथ Roselyn Dsouza और Preeti Tupe की एक्टिंग ने भी चार चांद लगा दिए है.

नवनाथ चिखले का गाना 'गर्लफ्रेंड नहीं मुझे बीवी चाहिए' सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक गाना बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम 'गर्लफ्रेंड नहीं बीवी चाहिए' है. इसे नवनाथ चिखले ने गाया है. अपने डेब्यूट गाने में ही नवनाथ ने तहलका मचा दिया है. यूट्यूब पर इस गाने को  23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस गाने को इंस्टाग्राम पर 45 हजार से ज्यादा इंस्टाग्राम रील्स बने हैं. इस सफलता के बाद नवनाथ को सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान मिली है. नवनाथ ने "गर्लफ्रेंड नहीं मुझे बीवी चाहिए" गाने का निर्देशन भी किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स को ये गाना भा रहा है.

गाना देखें 

नवनाथ काफी क्रियटिव हैं. वो गाना तो गाते ही हैं साथ ही साथ लेखनी भी करते हैं. इस गाने का म्यूजिकल ट्रेक Music Director Teenu Arora ने दिया है. इस गाने के विडियो का कॉन्सेप्ट भी ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है जिसमे नवनाथ के साथ Roselyn Dsouza और Preeti Tupe की एक्टिंग ने भी चार चांद लगा दिए है.

इस गाने को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. अपनी सफलता को लेकर नवनाथ काफी उत्साह में हैं. हो सकता है कि वो जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना लें।

06 नवंबर 1997 को पुणे में जन्मे और मुंबई में शिक्षित, नवनाथ कॉलेज में ऐक्टिंग और संगीत के प्रति आकर्षित हुए. अपने कॉलेज के दिनों में कविता, लेखन और रचना के उनके शौक ने उन्हें हमेशा सुर्खियों में रखा था. उनके साथियों और प्रोफेसरों द्वारा उनकी प्रशंसा किए जाने पर उनका उत्साह बढ़ा, जिसने उन्हें अभिनय को अपने करियर के रूप में चुनने के लिए प्रभावित किया. उन्हें पहला ब्रेक उनके पहले सिंगल "गर्लफ्रेंड नही मुझे बीवी चाहिए" से मिला, जो की मार्केट में आते ही अच्छा हिट साबित हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com