मंगल ग्रह पर दिखाई दिया रहस्यमयी छेद, NASA ने शेयर की तस्वीर, विज्ञानिक बोले- हो सकता है जीवन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मंगल ग्रह की 2011 में ली गई तस्वीर 1 मार्च को जारी की. तस्वीर में एक रहस्यमयी छेद नजर आ रहा है.

मंगल ग्रह पर दिखाई दिया रहस्यमयी छेद, NASA ने शेयर की तस्वीर, विज्ञानिक बोले- हो सकता है जीवन

मंगल ग्रह पर दिखाई दिया रहस्यमयी छेद, NASA ने शेयर की तस्वीर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मंगल ग्रह की 2011 में ली गई तस्वीर 1 मार्च को जारी की. तस्वीर में एक रहस्यमयी छेद नजर आ रहा है. Independent की खबर के मुताबिक, विज्ञानिकों का मानना है कि मंगल ग्रह पर जीवन के कुछ सुराग मिल सकते हैं. 35 मीटर व्यास वाले छेद के पास से कई गुफाओं का पता चला है. विज्ञानिक अभी इस तस्वीर पर और स्टडी कर रहे हैं. 

SL vs WI: लसिथ मलिंगा ने मारी ऐसी यॉर्कर, हड़बड़ा गए आंद्रे रसल, ऐसे उखाड़ डाले विकेट... देखें Video

बता दें, नासा ने एक रोबोट को भेजा है, जिसका नाम ऑर्बिटर है, वो लगातार मंगल ग्रह की तस्वीरों को भेज रहा है. इस तस्वीर को भी ऑर्बिटर ने ही भेजा है. जब छेद का पता चला, तो नासा ने आगे का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि गुफा लगभग 20 मीटर गहरी है. 

IAS ने शेयर किया गोरिल्ला के बच्चे का मजेदार वीडियो, बोलीं- 'मम्मी ने खराब कर दिया मजा...' देखें Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नासा ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि इस छेद के आसपास कई सुरक्षित गुफाओं का भी पता चला है, जिनकी लंबाई 35 मीटर और गहराई 20 मीटर तक होने का अनुमान है. विज्ञानिक और स्टडी करने के बाद नई जानकारी लेकर आएगा.