अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मंगल ग्रह की 2011 में ली गई तस्वीर 1 मार्च को जारी की. तस्वीर में एक रहस्यमयी छेद नजर आ रहा है. Independent की खबर के मुताबिक, विज्ञानिकों का मानना है कि मंगल ग्रह पर जीवन के कुछ सुराग मिल सकते हैं. 35 मीटर व्यास वाले छेद के पास से कई गुफाओं का पता चला है. विज्ञानिक अभी इस तस्वीर पर और स्टडी कर रहे हैं.
SL vs WI: लसिथ मलिंगा ने मारी ऐसी यॉर्कर, हड़बड़ा गए आंद्रे रसल, ऐसे उखाड़ डाले विकेट... देखें Video
बता दें, नासा ने एक रोबोट को भेजा है, जिसका नाम ऑर्बिटर है, वो लगातार मंगल ग्रह की तस्वीरों को भेज रहा है. इस तस्वीर को भी ऑर्बिटर ने ही भेजा है. जब छेद का पता चला, तो नासा ने आगे का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि गुफा लगभग 20 मीटर गहरी है.
नासा ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि इस छेद के आसपास कई सुरक्षित गुफाओं का भी पता चला है, जिनकी लंबाई 35 मीटर और गहराई 20 मीटर तक होने का अनुमान है. विज्ञानिक और स्टडी करने के बाद नई जानकारी लेकर आएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं