विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

नासा ने जारी की प्लूटो पर रहस्यमयी काले धब्बों की तस्वीर, आज है खास दिन

नासा ने जारी की प्लूटो पर रहस्यमयी काले धब्बों की तस्वीर, आज है खास दिन
वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के न्यू होराइजंस अंतरिक्ष यान ने प्लूटो के चार रहस्यमयी काले धब्बों की बहुत अच्छी तस्वीर ली है।

नासा ने कहा कि ये धब्बे प्लूटो के उस ओर हैं जो हमेशा ही उसके सबसे बड़े चंद्रमा चैरोन के सामने रहता है। प्लूटो का यह हिस्सा न्यू होराइजंस से तब दिखेगा जब अंतरिक्ष यान मंगलवार 14 जुलाई को उसके पास से गुजरेगा।

न्यू होराइजंस के प्रमुख जांचकर्ता एवं साउथ रिसर्च इंस्टीट्यूट के एलन स्टर्न ने तस्वीर को ‘प्लूटो के दूसरे ओर की ऐसी आखिरी सर्वश्रेष्ठ तस्वीर करार दिया जो कई दशकों तक लोगों के देखने के लिए मुहैया होगी।’

नासा ने कहा कि पहले की तस्वीरों की तुलना में अब हम देखते हैं कि काले धब्बे उससे अधिक जटिल हैं जो वे शुरू में प्रतीत होते थे। काले और चमकदार इलाके के बीच की सीमाएं अनियमित और स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं।

14 जुलाई को अंतरिक्ष यान न्यू होराइजंस प्लूटो से करीब 12500 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा, न्यू होराइजंस, अंतरिक्ष यान, प्लूटो, NASA, Pluto Flyby
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com