विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

इस 'दुनिया से बाहर' की हैं नासा एस्ट्रोनॉट स्कॉट कैली की ये टॉप 10 तस्वीरें...

इस 'दुनिया से बाहर' की हैं नासा एस्ट्रोनॉट स्कॉट कैली की ये टॉप 10 तस्वीरें...
हो गया टचडाउन... और पहुंच गए घर... जी हां, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट कैली (Scott Kelly) और रूसी अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कॉरनिएन्को (Mikhail Kornienko) पूरे 340 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर लौट आए हैं, और यह किसी भी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री द्वारा अंतरिक्ष में बिताया गया सबसे लम्बा समय है...

लेकिन शुक्रिया अदा करना चाहिए स्कॉट कैली का, जिन्होंने 'दूसरी दुनिया' में बिताई अपनी 'छुट्टियों' की कुछ ऐसी तस्वीरें माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर और तस्वीरों को शेयर करने के लिए बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाल दीं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी अपनी सुधबुध खो बैठेगा...

गोरिल्ला सूट पहनकर किए गए मज़ाक से लेकर लिक्विड पिन्ग-पॉन्ग खेलने तक की तस्वीरों के साथ-साथ स्कॉट ने हमें यह भी दिखा दिया है कि वहां दूर ऊपर से अफ्रीका से हवाई तक का इलाका कैसा दिखता है... बहामा से पेरिस तक क्या-क्या देखने लायक है... यूरोप के स्पेन और एशिया में हिमालय से लेकर अफ्रीकी रेगिस्तानों तक सभी कुछ दिख रहा है स्कॉट कैली की इन नायाब तस्वीरों में...

अब ज़्यादा बातें न करते हुए हम आपको वे 10 तस्वीरें दिखाते हैं, जो स्कॉट कैली द्वारा बिताए गए #YearInSpace के दौरान खींची गई 'अभूतपूर्व अंतरिक्षीय तस्वीरों' में से हमें सबसे ज़्यादा पसंद आईं... और हां, आप भी हमें यह बताना न भूलिएगा कि आपको कौन-सी तस्वीरें पसंद आईं...
 
#SpaceWalkSelfie : इस तस्वीर को देखकर हम सिर्फ इतना कह सकते हैं - अगली बार जब आप सेल्फी खींचें, इस दुर्लभ सेल्फी को ज़रूर ध्यान में रखें, और सोचें, क्या आपकी तस्वीर इस तस्वीर से बेहतर है...
 
मिल्की वे : स्कॉट कैली के शब्दों में "पुराना, धूलभरा, गैसों से भरा बिगड़े आकार वाला, लेकिन खूबसूरत..."
 
स्कॉट कैली ने दीपावली के कुछ दिन बाद यह तस्वीर ट्वीट की थी, और इसके साथ लिखा था, "दक्षिण भारत के ऊपर मौजूद सितारे से..."
 
स्कॉट कैली ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था, "बहामास... आपके भरे हुए पानी के रंगों की छटा हमेशा तरोताज़ा कर देती है..."
 
मैक्सिको की दिशा में बढ़ता हुआ तूफान पैट्रीशिया (Hurricane Patricia)
 
स्कॉट कैली अंतरिक्ष में #blizzard2016 #snowzilla के भी चश्मदीद गवाह बने...
 
अफ्रीका या यह रंगबिरंगा रूप भी सिर्फ स्कॉट कैली ने ही दुनिया को दिखाया, और ट्वीट किया, "मैं #Africa! #EarthArt के इन रंगों को कभी नहीं भूल पाऊंगा..." यकीन कीजिएगा, स्कॉट, हम भी हमेशा याद रखेंगे...
 
स्कॉट के कैमरे से स्पेन के तट का यह चटकीला रूप भी नज़र आया...
 
वाह... इन्हें कहते हैं - वैलेन्टाइन्स डे का बेहतरीन तोहफा... इन रंगबिरंगे फूलों की खासियत यह है कि इन्हें अंतरिक्ष में ही उगाया गया है... सो, अगर अब प्रेमिकाएं 'चांद और तारों' की फरमाइश को फिल्मी मानकर रुक जाती हों, तो फरमाइश करने के लिए उनके पास स्कॉट कैली के फूलों का विकल्प है...
 
स्कॉट कैली के कैमरे की नज़र से अंतरिक्ष से देखा गया आखिरी सूर्योदय...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कॉट कैली, नासा अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष में एक साल, अंतरिक्ष की तस्वीरें, Scott Kelly, Nasa Astronaut, Year In Space, Space Pictures, Pictures From Space
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com