विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2013

सचिन का विकेट लेकर अमर हो गया नरसिंह देवनारायण का नाम

सचिन का विकेट लेकर अमर हो गया नरसिंह देवनारायण का नाम
मुंबई:

आने वाले समय में नरसिंह देवनारायण को क्रिकेट जगत उनके अपने रिकॉर्ड के लिए याद करे या न करे, लेकिन इस बात के लिए उन्हें क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा कि उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके करियर के 200वें और अंतिम टेस्ट में आउट किया था।

जब भी सचिन के अंतिम टेस्ट मैच का जिक्र होगा, देवनारायण का जिक्र निश्चित तौर पर होगा। देवनारायण ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सचिन को 74 के निजी योग पर कप्तान डैरेन सैमी के हाथों कैच कराकर खुद को अमर बना दिया। यही नहीं, सैमी भी इस जिक्र में हमेशा शामिल रहेंगे।

सट्टा बाजार ने सचिन का विकेट हासिल करने के लिए शेन शिलिंगफोर्ड और केमर रोच का नाम आगे किया था और उन पर अच्छा-खासा भाव भी तय किया था। रोच तो चोट के कारण कोलकाता और मुंबई में नहीं खेल सके, लेकिन शिलिंगफोर्ड ने कोलकाता में सचिन को 10 रन पर आउट करके सट्टा बाजार की उम्मीदें जगा दी थीं।

सट्टा बाजार ने एक महीने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि करियर के आखिरी दो टेस्ट मैचों में सचिन का विकेट शिलिंगफोर्ड या फिर रोच ही लेंगे। सट्टा बाजार का यह आकलन कोलकाता में बिल्कुल सही साबित हुआ था, लेकिन मुंबई में देवनारायण ने उसका समीकरण बिगाड़ दिया।

ब्रिटेन से संचालित होने वाले स्काई बेट ने सचिन के संन्यास की घोषणा के बाद आकलन किया था कि शिलिंगफोर्ड या फिर रोच कोलकाता और मुंबई में उन्हें अपना शिकार बनाएंगे। जहां तक मुंबई टेस्ट की बात है, तो सचिन शतक लगा पाएंगे या नहीं इस पर स्काई बेट ने 9/2 का सट्टा लगाया था। स्काई बेट ने 2011 में अपना अंतिम शतक लगाने वाले सचिन के अंतिम पारी में शतक या फिर अंतिम दो पारियों में दो अर्धशतक लगाने पर 9/4 का भाव लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का अंतिम टेस्ट, सचिन तेंदुलकर का 200वां टेस्ट, नरसिंह देवनारायण, मुंबई टेस्ट