हाथी ने किया बाइक पर हमला.. बाल बाल बचे सवार
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक हाथी द्वारा अचानक हमला कर दिए जाने के बीच दो लोग बाल बाल बच गए। रोड पर एक तरफ हाथी जा रहा था और दूसरी तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोगों ने गुजरने की कोशिश की लेकिन अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया।
रविवार शाम 4 बजे हुए यह हादसा गोरूमारा अभयारण्य के निकट हुआ। दरअसल हाथी जंगल से निकलकर नेशनल हाई वे 31 पर आ गया था। वैसे तो कई लोग दूर से खड़े होकर यह इंतजार करते रहे कि वह उस ओर से तभी गुजरें जब हाथी वापस जंगल में चला जाए। लेकिन बाइक पर जा रहे दो लोगों ने 'चुपके से' बचते हुए निकलने की कोशिश की और उन पर हाथी ने हमला बोल दिया।
यहां क्लिक करके देखें वीडियो जिसमें हाथी हमला करता देखा जा सकता है...
एक व्यक्ति तो हमले के तुरंत बाद भाग लिया लेकिन दूसरा लड़खड़ाकर वहीं गिर गया। हाथी अपनी सूंड से बाइक को यहां वहां हिलाता डुलाता रहा। बाद में वह चला गया। बाद में जंगल के अधिकारियों ने यहां पटाखे जलाकर शोर किया ताकि अगर हाथी जंगल के बाहरी इलाके में हो तो शोर की आवाज से और अंदर जंगल में चला जाए। मोटरसाइकल सवारों को हल्की चोटें आईं।
रविवार शाम 4 बजे हुए यह हादसा गोरूमारा अभयारण्य के निकट हुआ। दरअसल हाथी जंगल से निकलकर नेशनल हाई वे 31 पर आ गया था। वैसे तो कई लोग दूर से खड़े होकर यह इंतजार करते रहे कि वह उस ओर से तभी गुजरें जब हाथी वापस जंगल में चला जाए। लेकिन बाइक पर जा रहे दो लोगों ने 'चुपके से' बचते हुए निकलने की कोशिश की और उन पर हाथी ने हमला बोल दिया।
यहां क्लिक करके देखें वीडियो जिसमें हाथी हमला करता देखा जा सकता है...
एक व्यक्ति तो हमले के तुरंत बाद भाग लिया लेकिन दूसरा लड़खड़ाकर वहीं गिर गया। हाथी अपनी सूंड से बाइक को यहां वहां हिलाता डुलाता रहा। बाद में वह चला गया। बाद में जंगल के अधिकारियों ने यहां पटाखे जलाकर शोर किया ताकि अगर हाथी जंगल के बाहरी इलाके में हो तो शोर की आवाज से और अंदर जंगल में चला जाए। मोटरसाइकल सवारों को हल्की चोटें आईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं